बाक्स आफिस पर दूसरे दिन औंधे मुंह गिरी ओजी, धीमी हुई रफ्तार, भारत की आस्कर एंट्री होमबाउंड लाखों में सिमटी

  • 28-Sep-25 12:00 AM

सिनेमाघरों में इस समय साउथ और बालीवुड की फिल्में दर्शकों को दिखाई जा रही है। शुक्रवार को लिस्ट में एक और चर्चित फिल्म शामिल हो गई, जिसका नाम है होमबाउंड। हालांकि फिल्म ने ओपनिंग डे पर कुछ खास कमाल नहीं किया। वहीं ओजी भी पिछले दिन के मुकाबले सुस्त दिखाई दी।साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण की फिल्म दे काल हिम ओजी को थिएटर्स में रिलीज हुए 2 दिन हो चुके हैं। फिल्म ने ओपनिंग डे पर जबरदस्त कमाई करते हुए 63.75 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं फिल्म ने बीते दिन यानी कि शुक्रवार को 19.6 करोड़ रुपये कमाए, जो दिखा रहा है कि ओजी की कमाई की रफ्तार पर तगड़ी ब्रेक लगी है। हालांकि, वीकएंड पर फिल्म की कमाई फिर से बढऩे की उम्मीद है। ओजी ने दो दिनों में बाक्स आफिस पर कुल 104.62 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।पवन कल्याण अभिनीत ओजी ने मात्र दो दिन में ही बाक्स आफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। इसके अलावा आपको बताते चलें कि इस फिल्म ने ओपनिंग डे की वर्ल्डवाइड कमाई के मामले में रजनीकांत की फिल्म कुली को भी पीछे छोड़ दिया था। ओजी ने जहां 154 करोड़ रुपये कमाए थे, तो वहीं कुली ने 151 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं फिल्म में इमरान हाशमी और पवन कल्याण के अलावा प्रकाश राज, श्रेया रेड्डी और प्रियंका मोहन जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।ईशान खट्टर और जान्हवी कपूर अभिनीत होमबाउंड शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर बाक्स आफिस पर मात्र 29 लाख रुपये कमाए। हालांकि मेकर्स को वीकएंड पर इसके कलेक्शन में बढ़त की उम्मीद है। आपको बताते चलें कि नीरज घेवान द्वारा निर्देशित फिल्म होमबाउंड को भारत की तरफ से आस्कर 2026 में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर कैटेगरी में भेजने के लिए चयनित किया गया है। अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म जाली एलएलबी 3 को भी सिनेमाघरों में रिलीज हुए 8 दिन हो चुके हैं। इस फिल्म ने बीते दिन यानी कि शुक्रवार को 4 करोड़ रुपये कमाए, जबकि इसने गुरुवार को भी 4 करोड़ रुपये ही कमाए थे। इस हिसाब से जाली एलएलबी 3 ने अभी तक बाक्स आफिस पर 78 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment