
बाक्स आफिस पर बागी 4 ने तोड़ दिया दम, 11वें दिन लाखों में सिमटी कमाई
- 17-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
सिनेमाघरों में इन दिनों कई फिल्में लगी हुई हैं। इन्हीं में से एक है बागी 4, जिसके हीरो टाइगर श्राफ हैं। 5 सितंबर को रिलीज हुई इस फिल्म से निर्माताओं को बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन बाक्स आफिस पर इसकी हालत पस्त है। पहले दिन से यह फिल्म दर्शकों के लिए तरसती दिख रही है। आलम यह है कि अब बागी 4 का कारोबार लाखों में सिमट गया है। आइए जानें फिल्म ने 11वें दिन बाक्स आफिस पर कैसा प्रदर्शन किया। बाक्स आफिस का लेखा-जोखा रखने वाली वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक, बागी 4 ने अपनी रिलीज के 11वें दिन यानी दूसरे सोमवार को 75 लाख रुपये कमाए। इस तरह 11 दिन में इस फिल्म ने 50.40 करोड़ रुपये कमा लिए हैं, जबकि फिल्म का बजट 80 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। बाक्स आफिस पर बागी 4 का सामना मिराई, द बंगाल फाइल्स, जुगनुमा, एक चतुर नार और परम सुंदरी जैसी फिल्मों से हो रहा है।बागी 4 के निर्देशन की कमान ए हर्ष ने संभाली है, जिन्हें भजरंगी और वेधा जैसी काड़ फिल्मों के लिए जाना जाता है। साजिद नाडियाडवाला इसके निर्माता हैं। इसमें टाइगर की जोड़ी हरनाज संधू के साथ बनी है। उन्होंने इस फिल्म के जरिए बालीवुड में कदम रखा है। संजय दत्त फिल्म में खूंखार खलनायक की भूमिका में दिख रहे हैं। सोनम बाजवा भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। बागी 4 का प्रीमियर जल्द ही अमेजन प्राइम वीडियो पर होगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...