
बागी 4 का नया गाना ये मेरा हुस्न जारी, जबरदस्त डांस करती दिखीं हरनाज संधू
- 03-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
टाइगर श्राफ की फिल्म बागी 4 के सिनेमाघरों में रिलीज होने की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। यह फिल्म 5 सितंबर, 2025 को दर्शकों के बीच आएगी। इस फिल्म में टाइगर की जोड़ी हरनाज संधू के साथ बनी है और यह पहला मौका होगा, जब ये दोनों कलाकार पर्दे पर साथ दिखाई देंगे। अब निर्माताओं ने बागी 4 का नया गाना ये मेरा हुस्न जारी कर दिया है, जिसमें हरनाज जोरदार डांस करती दिख रही हैं। यह गाना रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर छा गया है. एक ओर जहां फिल्म को लेकर पहले से ही दर्शकों में उत्साह बना हुआ था, वहीं इस गाने ने तो फैंस की बेसब्री को और भी बढ़ा दिया है. इस गाने में हरनाज कौर संधू बेहद बोल्ड और ग्लैमरस अंदाज में दिख रही हैं. समंदर किनारे फिल्माए गए इस गाने में हरनाज ने डांस और एक्सप्रेशन्स से हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. बास्को मार्टिस की कोरियोग्राफी ने हरनाज के मूव्स को और भी शानदार बना दिया है. मेकर्स को विश्वास है कि पिछले गानों की तरह इसे भी लोग पसंद करेंगे. बोल्ड अवतार में वो खूबसूरत सुनहरे रेत और घाटियों के बीच दिख रही हैं.ये मेरा हुस्न गाने को शिल्पा राव ने अपनी आवाज दी है। गाने में संजय दत्त की भी झलक दिख रही है। वह फिल्म में एक खतरनाक विलेन की भूमिका में नजर आएंगे। इसके अलावा सोनम बाजवा भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। बता दें कि बागी 4 के निर्देशन की कमान ए हर्ष ने संभाली है, जिन्होंने भजरंगी और वेधा जैसी काड़ फिल्मों के लिए जाना जाता है। साजिद नाडियाडवाला ने इस फिल्म का निर्माण किया है।एक फैन ने लिखा, मुझे यकीन नहीं हो रहा कि यह उनकी पहली बालीवुड फिल्म है... क्या स्क्रीन प्रेजेंस है, एक फैन ने इस गाने को फिल्म पठान के गाने से कंपेयर किया और लिखा, बेशरम रंग 2.0, एक और फैन ने लिखा, पठान 2 का नया गाना, एक और फैन ने लिखा, बेशरम रंग की वाइब आ रही है.
Related Articles
Comments
- No Comments...