
बागी 4 को लेकर सोनम बाजवा ने दी नई अपडेट, क्लैपरबोर्ड के साथ तस्वीरें भी शेयर कीं
- 20-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
मशहूर पंजाबी अभिनेत्री सोनम बाजवा ने टाइगर श्रॉफ के साथ अपनी दूसरी बॉलीवुड फिल्म बागी 4 की शूटिंग पूरी कर ली है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी दी है। सोनम बाजवा ने एक पोस्ट में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें क्लैपरबोर्ड के साथ पोज दे रही हैं। इसके साथ उन्होंने एक पोस्ट भी लिखी है और फिल्म के बारे में जानकारी दी है। सोनम बाजवा ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है और बस यूं ही बागी 4 की शूटिंग पूरी हो गई। यह मेरी दूसरी हिंदी फिल्म है। यह एक ऐसा सफर है जो जोश और विश्वास से बुना गया है। मेरे शानदार निर्देशक ए. हर्षा, हमारे दूरदर्शी निर्माता साजिद सर, मेरे अद्भुत सह-कलाकार टाइगर श्रॉफ और इस कहानी में अपना सब कुछ देने वाली दीप्ती जिंदल समेत हर व्यक्ति का आभार। इस अध्याय को आपके साथ साझा करने के लिए बेताब हूं।बाजवा ने खुलासा किया कि फिल्म के लिए एक डांस नंबर की शूटिंग ने उनके बचपन के सपने को पूरा कर दिया है।अपनी खुशी जाहिर करते हुए, उन्होंने कहा हमने आज बागी के लिए एक गाना शूट किया, और गणेश सर के साथ काम करना एक सपने जैसा था। उन्होंने (गणेश आचार्य) इस गाने को कोरियोग्राफ किया है; मैं बहुत उत्साहित हूं। बचपन से ही एक डांस सॉन्ग करना मेरा सपना था। अब मैं इसे कर पा रही हूं। हम पिछले कुछ दिनों से शूटिंग कर रहे हैं, यह बहुत अच्छी चल रही है। हम बहुत खुश हैं।टाइगर श्रॉफ ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में बागी 4 की शूटिंग पूरी होने के बारे में बताया। उन्होंने क्लैपरबोर्ड पकड़े हुए कुछ तस्वीरें शेयर कीं। टाइगर ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, और आखिरकार इसकी शूटिंग पूरी हुई। आप सभी के प्यार और इस फ्रैंचाइजी को इतनी दूर तक पहुंचाने के लिए शुक्रिया। मुझे नहीं लगता कि मैंने कभी किसी फिल्म के लिए इतनी मेहनत की है। बागी 4 आपके लिए जल्द आ रही हैं।मशहूर बागी फ्रैंचाइजी की चौथी किस्त का निर्देशन ए. हर्ष ने किया है। इसमें टाइगर श्रॉफ, सोनम बाजवा, संजय दत्त और हरनाज संधू अहम किरदार में हैं। बागी 4 सितंबर 5 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Related Articles
Comments
- No Comments...