
बाजार की धीमी शुरुआत, सेंसेक्स 80,508 पर, निफ्टी 24,563 पर फिसला
- 12-Aug-25 08:38 AM
- 0
- 0
0-मेटल-बैंकिंग सेक्टर दबाव में
मुंबई,12 अगस्त। हफ्ते के पहले दिन की जोरदार तेजी के बाद आज मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार में मुनाफावसूली का दबाव दिखा. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 96 अंक गिरकर 80,508 पर खुला, जबकि निफ्टी 22 अंक फिसलकर 24,563 पर पहुंचा. बैंक निफ्टी भी 69 अंक की कमजोरी के साथ 55,441 पर खुला. विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया मामूली मजबूती के साथ 87.64 प्रति डॉलर पर कारोबार शुरू किया.
निवेशकों की नजर अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रम पर टिकी रही. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की संभावित मुलाकात से पहले, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बातचीत की. भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं के चलते बाजार में सतर्कता का माहौल रहा.
ट्रंप प्रशासन ने चीन पर लागू होने वाले बढ़े हुए टैरिफ की डेडलाइन 90 दिन आगे बढ़ाने का ऐलान किया, जिससे एशियाई बाजारों में राहत की लहर दिखी. हालांकि, इस फैसले का असर घरेलू बाजार पर सीमित रहा.
ट्रंप के गोल्ड पर टैरिफ न लगाने के फैसले के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 50 डॉलर गिरकर 3,400 डॉलर प्रति औंस के करीब आ गया. चांदी भी डेढ़ प्रतिशत टूटी. घरेलू बाजार में सोना 1,100 रुपये गिरकर 1 लाख 400 रुपये प्रति 10 ग्राम के नीचे और चांदी 1,400 रुपये फिसलकर बंद हुई. कच्चा तेल भी 67 डॉलर प्रति बैरल से नीचे स्थिर है, जो ऊर्जा-निर्भर कंपनियों के लिए राहत की खबर है.
००
Related Articles
Comments
- No Comments...