बाजार में रिकॉर्डतोड़ तेजी, सोना 1.16 लाख रुपए के पार; चांदी भी नए शिखर पर

  • 23-Sep-25 08:07 AM

नई दिल्ली ,23  सितंबर । मजबूत वैश्विक संकेतों और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद के चलते सोमवार को भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। राष्ट्रीय राजधानी में सोने का भाव 2,200 रुपए की भारी छलांग लगाकर 1,16,200 रुपए प्रति 10 ग्राम के नए ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गया। वहीं, चांदी भी4,380 रुपए महंगी होकर 1,36,380 रुपए प्रति किलोग्राम के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गई।
अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत शुक्रवार के 1,14,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के मुकाबले आज 1,16,200 रुपए पर पहुंच गई। इसी तरह, चांदी की कीमत भी शुक्रवार के 1,32,000 रुपए प्रति किलोग्राम से बढ़कर 1,36,380 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई।
क्यों आसमान पर पहुंचे दाम?
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी के अनुसार, इस रिकॉर्डतोड़ तेजी के पीछे कई मजबूत अंतरराष्ट्रीय कारण हैं। उन्होंने बताया कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नरम रुख से यह उम्मीद बढ़ी है कि इस साल के अंत तक ब्याज दरों में दो और कटौतियां हो सकती हैं, जिससे अमेरिकी डॉलर पर दबाव बढ़ता है और सोने-चांदी जैसी कीमती धातुओं की कीमतों को बल मिलता है। इसके अतिरिक्त, एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (श्वञ्जस्न) में लगातार हो रहे मजबूत निवेश और दुनिया भर के केंद्रीय बैंकों द्वारा सोने की निरंतर खरीद ने भी इन धातुओं की मांग बढ़ा दी है, जिससे इनकी कीमतों में अभूतपूर्व उछाल आया है।
निवेशकों की नजर अब फेडरल रिजर्व पर
बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि निवेशक अब अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अधिकारियों की महत्वपूर्ण टिप्पणियों और मंगलवार को फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पावेल के भाषण का इंतजार कर रहे हैं। इन बयानों से भविष्य की नीतिगत दिशा का संकेत मिलेगा, जिसके चलते निवेशक सोने में सुरक्षित निवेश कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी हाजिर सोना एक प्रतिशत से अधिक बढ़कर 3,728.43 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर कारोबार कर रहा है।
इस साल 47त्न महंगा हुआ सोना
आंकड़ों के अनुसार, इस कैलेंडर वर्ष (2025) में अब तक सोने की कीमतों में 37,250 रुपए प्रति 10 ग्राम (47.18त्न) की जबरदस्त वृद्धि हुई है। वहीं, चांदी इस साल 52त्न से अधिक महंगी हो चुकी है।
00
 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment