
बाप-बेटों ने कुल्हाड़ी से काट डाले थन और सींग, खून से लथपथ और दर्द से तड़पती मिलीं भैंसें
- 29-Sep-25 12:16 PM
- 0
- 0
शिवपुरी ,29 सितंबर (आरएनएस)। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली एक क्रूर घटना सामने आई है, जिसने हर सुनने वाले को झकझोर कर रख दिया है। यहां खेत से गुजरने से नाराज एक किसान और उसके दो बेटों ने मिलकर 12 बेजुबान भैंसों पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। इन तीनों ने न सिर्फ भैंसों के सींग काटे, बल्कि उनके थन भी काटकर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया।
यह दिल दहला देने वाली घटना शिवपुरी जिले की पिछोर तहसील के मायापुर थाना क्षेत्र के शेरगढ़ गांव की है। भैंसों के मालिक और फरियादी कृपान सिंह गुर्जर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शनिवार शाम करीब 6 बजे उनकी 10 भैंसें और दो अन्य किसानों (भैयालाल लोधी और लखन कुमार शर्मा) की भैंसें गांव के पास पठार पर चर रही थीं।
तभी किसान शिवदयाल लोधी अपने बेटों टीकाराम और अनिल लोधी के साथ वहां पहुंचा। भैंसों को अपने खेत के पास देखकर वे आगबबूला हो गए। आरोप है कि बेटों ने भैंसों को पकड़ा और पिता शिवदयाल ने कुल्हाड़ी से एक-एक कर सभी 12 भैंसों के सी-सींग और थन काट दिए।
शिकायतकर्ता ने बताया, जब हमने भैंसों को देखा तो वे दर्द से बुरी तरह तड़प रही थीं और चारों तरफ खून ही खून फैला था। उनकी हालत देखकर रूह कांप गई। सूचना पर पशु चिकित्सक को बुलाया गया, जो गंभीर रूप से घायल भैंसों का इलाज कर रहे हैं। मालिकों ने मांग की है कि बेजुबानों के साथ ऐसी हैवानियत करने वाले दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए।
इस अमानवीय घटना के सामने आने के बाद पुलिस ने रविवार को आरोपी पिता शिवदयाल लोधी और उसके दोनों बेटों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (क्चहृस्) 2023 की धारा 325 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिर असली जानवर कौन है?
00
Related Articles
Comments
- No Comments...