
बाबा आते नहीं प्रकट होते हैं, सीएम योगी की बायोपिक अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी का टीजर रिलीज, परेश रावल भी आएंगे नजर
- 03-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की बायोपिक बनकर तैयार है। फिल्म अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी का टीजर भी रिलीज हो चुका है। टीजर में योगी आदित्यनाथ के संन्यास लेने, योगी बनने और फिर राजनीति में आने की झलक है। फिल्म के डायलॉग भी दमदार हैं। फिल्म के टीजर में सबसे पहले उत्तराखंड के रहने वाले एक युवा अजय का जीवन दिखाया जाता है। कम उम्र में वह संन्यास लेकर योगी आदित्यनाथ बन जाते हैं। योगी के तौर पर वह उत्तरप्रदेश में बाहुबलियों का जंगलराज देखते हैं। ऐसे में प्रण लेते हैं कि प्रदेश को अपराध मुक्त करेंगे। इसके बाद फिल्म में योगी आदित्यनाथ की राजनीतिक यात्रा शुरू होती है। फिल्म के डायलॉग भी दमदार हैं। एक सीन में पुलिस वाला कहता है, आज बाबा नहीं आएंगे। फिर पीछे से योगी आदित्यनाथ कहते हैं, बाबा आते नहीं प्रकट होते हैं।Ó फिल्म में अनंत जोशी ने योगी आदित्यनाथ का किरदार निभाया है। टीजर में उनके अभिनय को देख दर्शक भी हैरान हैं। एक यूजर ने लिखा, अनंत, कमाल के एक्टर हैं। उनके अभिनय ने फिल्म के किरदार की यात्रा को लेकर हमारे मन में उत्सुकता जगा दी है।Ó एक अन्य यूजर ने लिखा, मैं इस फिल्म के लिए काफी उत्साहित हूं।Ó कई और यूजर्स ने भी फिल्म के टीजर को सराहा है। दिनेश लाल यादव, परेश रावल, अजय मेंगी, पवन मल्होत्रा, राजेश खट्टर, गरिमा विक्रांत सिंह और सरवर आहूजा जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। यह फिल्म शांतनु गुप्ता की किताब द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर पर आधारित है। रविंद्र गौतम ने योगी आदित्यनाथ की इस बायोपिक को निर्देशित किया है। इस फिल्म का म्यूजिक, बैकग्राउंड स्कोर मीत ब्रदर्स ने तैयार किया है। यह फिल्म 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Related Articles
Comments
- No Comments...