
बाहुबली एपिक को लेकर राणा दग्गुबाती का पोस्ट, नए पोस्टर के साथ सामने आई रिलीज डेट
- 21-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
2015 में आई बाहुबली द बिगनिंग और 2017 में आई बाहुबली 2 द कॉन्क्लूजन को मिलाकर अब फिल्म मेकर्स एक फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम बाहुबली द एपिक होगा। इसी फिल्म को लेकर राणा दग्गुबाती के लेटेस्ट पोस्ट ने फैंस की उत्सुकता को और अधिक बढ़ा दिया है। महिष्मती के राज्य की कहानी फिर से दर्शकों के मनोरंजन के लिए आने वाली है।साउथ एक्टर राणा दग्गुबाती ने आज अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर बाहुबली द एपिक को लेकर एक पोस्ट करते हुए एक शानदार पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर में राणा दग्गुबाती और प्रभास नजर आ रहे हैं। इस लाजवाब पोस्टर के साथ राणा दग्गुबाती ने कैप्शन में लिखा, द एपिक आ रहा है, बाहुबली 31 अक्टूबर इस नए पोस्टर में अमरेंद्र/महेंद्र बाहुबली यानी प्रभास का सशक्त और दृढ़ चेहरा दिखाई दे रहा है, जबकि पीछे से भल्लालदेव (राणा दग्गुबाती) का उग्र रूप दिख रहा है। दोनों के चेहरे पर चोट के निशान नजर आ रहे हैं।आने वाली इस फिल्म का टाइटल बाहुबली द एपिक है। यह फिल्म इस साल 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म मेकर्स का कहना है कि यह सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक सिनेमैटिक स्पेक्टेकल होगा, जिसे डॉल्बी एटमॉस साउंड और हाई-एंड विजुअल इफेक्ट्स के साथ दुनियाभर में रिलीज किया जाएगा।सोशल मीडिया पर यह पोस्टर आते ही बाहुबलीदएपिक ट्रेंड करने लगा है। एक फैन ने लिखा, मैंने 1 और 2 को लगभग 100 बार देखा फिर भी मैं उत्साहित हूं, इसका कोई विकल्प नहीं..मलेशिया से, एक और फैन ने लिखा, इस रिलीज का हम सभी को इंतजार है, एक और फैन ने लिखा, हमने इसे पहले ही 100 बार देख लिया है, एक और फैन ने लिखा, मैं बाहुबली का इंतजार कर रहा हूं।
Related Articles
Comments
- No Comments...