बिंदिया के बाहुबली का ट्रेलर रिलीज, सौरभ शुक्ला-रणवीर शौरी बने गैंगस्टर कॉमेडी का हिस्सा

  • 03-Aug-25 12:00 AM

सौरभ शुक्ला और रणवीर शौरी कई कॉमेडी फिल्मों में रंग जमा चुके हैं, साथ ही क्राइम स्टोरीज वाली फिल्मों का भी हिस्सा रहे हैं। अब ये दोनों एक्टर्स एक डॉर्क गैंगस्टर कॉमेडी में साथ नजर आएंगे। इनकी जल्द रिलीज होने वाली सीरीज बिंदिया के बाहुबलीÓ का ट्रेलर भी सामने आ चुका है। सीरीज बिंदिया के बाहुबलीÓ का ट्रेलर रिलीज किया गया। ट्रेलर में एक दावन परिवार है, जो बिंदिया नाम की एक जगह के बाहुबली हैं। सीरीज में दावन परिवार के मुखिया यानी बड़ा दावन जब अपना पॉलिटिकल करियर शुरू करना चाहता है तो पुलिस उसे गिफ्तार कर लेती है। अब परिवार बड़े दावन को कैसे जेल से निकालेंगे? इसी पूरे प्लानिंग में कई उल्टी-सीधी घटनाएं होती हैं, जो कॉमेडी का तड़का सीरीज में लगाती हैं। अपने किरदार बड़ा दावन के बारे में बात करते हुए सौरभ शुक्ला कहते हैं, यह सीरीज एक ऐसे परिवार की कहानी कहती है, जो सत्ता की चाहत रखता है। मेरा किरदार बड़ा दावन एक तरफ अपने ही रिश्तेदारों से डरता है। साथ ही वे लोग उसका सम्मान भी करते हैं। यही बातें सीरीज में कॉमेडी पैदा करती हैं। सीरीज बिंदिया के बाहुबलीÓ मुझे इसलिए पसंद आई क्योंकि यह इंसानी स्वभाव को असल तरीके से दिखाती है। इसके किरदार खुद को सीरियस नहीं लेते हैं। इसलिए इस सीरीज में पागलपन भरा है। साथ ही इसमें कई परतें हैं। अपने किरदार बड़ा दावन को निभाकर मुझे काफी खुशी मिली।Ó वहीं रणवीर शौरी अपने किरदार छोटा दावन के बारे में कहते हैं, सीरीज बिंदिया के बाहुबलीÓ की राइटिंग स्मार्ट है। इस सीरीज में जो दुनिया दिखाई गई है वह उलझी हुई है। हर किरदार का अपना एक एजेंडा है। मेरा किरदार एक मुश्किल में फंसा हुआ है, उसकी असली लड़ाई उसके अपने परिवार के अंदर है। इस सीरीज में खूब कॉमेडी भी है।Ó सीरीज बिंदिया के बाहुबलीÓ में सीमा बिस्वास, सुशांत सिंह, शीबा चड्ढा, साईं ताम्हणकर, तनिष्ठा चटर्जी, विनीत कुमार, दिव्येंदु भट्टाचार्य और आकाश दहिया जैसे उम्दा कलाकार भी नजर आएंगे। यह सीरीज जल्द ही अमेजन एमएक्स प्लेयर पर 8 अगस्त को रिलीज होगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment