
बिक्रम मजीठिया की जमानत पर 29 सितंबर को होगी अगली सुनवाई, पंजाब सरकार ने हाईकोर्ट में दाखिल किया जवाब
- 23-Sep-25 12:25 PM
- 0
- 0
चंडीगढ़ ,23 सितंबर (आरएनएस)। शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया की अग्रिम जमानत याचिका को लेकर आज पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान, पंजाब सरकार ने अदालत में अपना जवाब दाखिल किया, जिसके बाद हाईकोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 29 सितंबर की तारीख तय की है। इसका मतलब है कि मजीठिया को फिलहाल जेल में ही रहना होगा।
बता दें कि बिक्रम मजीठिया को आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में बीती 25 जून को विजिलेंस ब्यूरो द्वारा गिरफ्तार किया गया था। मजीठिया ने यह अग्रिम जमानत याचिका अमृतसर में दर्ज एक अन्य एफआईआर के जवाब में हाईकोर्ट में दायर की थी। इस एफआईआर में उन पर विजिलेंस जांच में बाधा डालने का आरोप लगाया गया है।
इससे पहले बिक्रम मजीठिया ने जमानत के लिए अमृतसर की जिला अदालत में अर्जी दी थी, लेकिन निचली अदालत ने उनकी याचिका को खारिज कर दिया था। इसके बाद उन्होंने राहत के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। अब सभी की निगाहें 29 सितंबर को होने वाली अगली सुनवाई पर टिकी हैं।
00
Related Articles
Comments
- No Comments...