बिग ब्रेकिंग कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ मे 30 प्रत्याशियों का पहला सूची किया जारी

  • 15-Oct-23 04:57 AM

रायपुर 15 Oct,  (आरएनएस) /- काफी लंबे समय के इंतजार के बाद कांग्रेस ने अपनी पहली सूची जारी कर दी ही. जिसमे 6 नए चहरों को मौका दिया और पहले चरण के 19 प्रतियासियों के नाम है लेकिन जगदलपुर सीट पर अभी नाम नही आया है. पहले चरण के साथ ही दूसरे चरण के 11 प्रत्याशियों के नाम की भी घोषणा कर दि गई है.और साथ ही कांग्रेस ने अपने मौजूदा 7 विधायको का नाम भी काटा है.कांग्रेस ने अपने एक्स (ट्विटर) में सूची पोस्ट कर के जानकारी दिया है।

 


 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment