बिजली की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से तीन लोग जिंदा जले

  • 24-Jun-25 03:24 AM

बालाघाट,24 जून (आरएनएस)। बिजली की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से तीन लोग जिंदा जल गए। हादसा लांजी थाना इलाके में मंगलवार सुबह करीब 8.30 बजे हुआ। तीनों एक ही परिवार के सदस्य थे और बाइक से देवलगांव के दुर्गा मंदिर जा रहे थे।
मृतकों की पहचान सर्रा निवासी सेवकराम पांचे (30), उनकी पत्नी रेणुका पांचे (28) और भाई भोजराज पांचे (28) के रूप में हुई है। पूर्व सरपंच का कहना है कि शव करीब एक घंटे तक जलते रहे।
एसडीएम कमल चंद्र सिंहसार ने बताया- हाईटेंशन लाइन के ऊपर पेड़ की एक डाली गिर गई। इससे तार टूटकर सड़क पर आ गया। इसी दौरान मंदिर जा रहे लोगों की बाइक उसमें उलझ गई। बिजली चालू होने की वजह से बाइक ने आग पकड़ ली। बाइक सवार तीनों लोगों को संभलने का भी मौका नहीं मिला। उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, बिजली कंपनी का अमला और लांजी विधायक राजकुमार कर्राहे मौके पर पहुंचे। तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए लांजी सिविल अस्पताल पहुंचाया। सीएम डॉ. मोहन यादव ने भी घटना को लेकर शोक जताया है।
सर्रा गांव के पूर्व सरपंच चुन्ने लाल हरदे ने कहा- शव करीब एक घंटे तक आग में झुलसते रहे। उन्होंने बताया कि सेवकराम हैदराबाद में मजदूरी करते थे। बरसात के दौरान खरीफ सीजन में खेती के लिए घर लौटे थे।
उनकी एक बेटी है। भोजराज, सेवकराम के चाचा का लड़का था। उसकी दो बेटियां हैं। कई बार इलाके में झूलते बिजली के तारों और जर्जर खंभों की शिकायत की गई लेकिन बिजली विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई।
लांजी बिजली विभाग के जेई अविनाश देशमुख ने बताया कि रात से हो रही बारिश के कारण जंगल क्षेत्र में पेड़ की बड़ी डाली टूटकर नीचे 11 केव्ही की लाइन पर गिरी। जिससे तार टूटकर नीचे आ गया था।
जिस जगह में यह हादसे हुआ है, वह मोड़ एरिया होने से तार दिखाई नहीं दिया होगा, जिसके कारण, वह तार की चपेट में आ गए। घटना के बाद तार को जोडऩे का काम जारी है।
विधायक राजकुमार कर्राहे ने कहा- इलाके में दो दिन से तेज बारिश हो रही है। बिजली विभाग ने मानसून से पहले मेंटेनेंस भी कराया था लेकिन घना जंगल होने की वजह से पूरी तरह से पेड़ों की छंटाई करना संभव नहीं है।
जिस जगह पर हादसा हुआ है, वहां बिजली के तार सड़क के ऊपर से गुजर रहे हैं। जो पेड़ की डाली गिरने की वजह से टूटकर सड़क पर आ गिरे थे। विधायक ने कहा कि कलेक्टर से बात करके इसका समाधान निकाला जाएगा। मृतकों के परिजनों को सरकारी योजना में सहायता दी जाएगी।
लांजी थाना प्रभारी विभेंदु टांडिया ने बताया कि इलाके में मंगलवार सुबह तेज आंधी आई थी। लगातार बारिश हो रही है। बिजली सप्लाई बंद करा दी गई है। हम आगे की कार्रवाई कर रहे हैं। एसडीएम सिंहसार ने कहा- बिजली कंपनी की ओर से मृतकों के परिजन को मुआवजा दिया जाएगा।
००
 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment