बिहार चुनाव: महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर रस्साकशी तेज, कांग्रेस ने 22+ उम्मीदवारों के नाम पर लगाई मुहर

  • 08-Oct-25 02:56 AM

पटना 08 Oct, (rns): बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन में हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बुधवार को हुई बैठक में पार्टी ने लगभग 50 नामों पर विचार किया और इनमें से करीब 22 से अधिक उम्मीदवारों को अनुमोदन दे दिया। इस सूची में कई मौजूदा विधायक भी शामिल हैं, जिनके फिर से मैदान में उतारने से संकेत मिलता है कि कांग्रेस अपनी कुछ सीटों पर कोई समझौता आसानी से नहीं करेगी।

कांग्रेस ने बैठक में उन उम्मीदवारों को प्राथमिक हरी झंडी दी जिन पर स्थानीय स्तर पर पार्टी की पकड़ मजबूत मानी जाती है। बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम और CLP नेता शकील अहमद खान की सीटों पर भी अंतिम मुहर लग चुकी है — राजेश राम कुटुंबा से और शकील अहमद खान कदवा से मौजूदा विधायक हैं। पार्टी के यह कदम राजनैतिक विश्लेषकों की नज़र में RJD तथा अन्य महागठबंधन साझेदारों को एक स्पष्ट संदेश है: सीट-समायोजन से पहले कांग्रेस अपनी प्रभावशाली और प्रगतिशील परम्परागत सीटों को छोड़ने को तैयार नहीं।

कांग्रेस को 60 से ज्यादा सीटों की है उम्मीद
कांग्रेस को उम्मीद है कि महागठबंधन में उसे 60 से ज्यादा सीटें मिलेंगी। आज की बैठक में इन्हीं संभावित सीटों पर विस्तृत चर्चा हुई। पार्टी सूत्रों का कहना है कि ये सीटें उन क्षेत्रों की हैं जहां कांग्रेस का पारंपरिक वोट बैंक मजबूत है। सूत्रों के मुताबिक, महागठबंधन के सहयोगी दलों के साथ सीट बंटवारे की बातचीत अंतिम चरण में है। कहा जा रहा है कि महागठबंधन की ओर से 11 या 12 अक्टूबर को पटना में एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सभी उम्मीदवारों का ऐलान किया जा सकता है। बता दें कि चुनाव आयोग ने बिहार में 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में वोटिंग और 14 नवंबर को मतगणना का ऐलान किया है।

इसी के साथ आपको बता दें कि महागठबंधन में RJD 130 सीटें लेना चाहती है, जबकि कांग्रेस 60-65 की मांग कर रही है। लेकिन लालू प्रसाद के RJD ने कांग्रेस को 50-55 से ज्यादा देने से इनकार कर दिया है। मुकेश साहनी की विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) भी 35-40 सीटें मांग रही है, जो पहले 11 सीटों पर लड़ी थी। साहनी ने इसके साथ ही डिप्टी सीएम पद पर भी दावा ठोंका है। लेफ्ट पार्टियां भी 30-40 सीटें चाहती हैं, खासकर CPI (ML) ने इस बार 19 की बजाय 30 विधानसभा सीटों की लिस्ट सौंपी है। वहीं, RJD ने VIP को 14-18, लेफ्ट को 30-32, JMM को 3 और पशुपति पारस की RLJP को 2 सीटें देने का प्लान बनाया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment