बिहार चुनाव से पहले आप का बड़ा ऐलान, 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी

  • 13-Jun-25 12:29 PM

नई दिल्ली,13 जून (आरएनएस)। बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में इस बार आम आदमी पार्टी भी सभी सीटों पर अपने प्रत्याशियों को उतारेगी, हालांकि दिल्ली विधानसभा चुनाव नतीजे आने के बाद पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कुछ स्पष्ट है नहीं किया था, लेकिन अब पार्टी नेतृत्व से मिले संकेत के बाद, आम आदमी पार्टी बिहार के सभी 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लडऩे का फैसला किया है.
दिल्ली से राज्यसभा सदस्य संजय सिंह 17 जून को पटना में गर्दनीबाग से बिहार विधानसभा चुनाव के लिए हुंकार भरेंगे. वर्ष 2012 में दिल्ली से राजनीतिक सफर की शुरुआत करने वाली आम आदमी पार्टी ने जब दिसंबर 2013 में पहला विधानसभा चुनाव लड़ा था तब से लेकर अभी तक दिल्ली में रहने वाले पूर्वांचल और खासतौर से बिहार के रहने वाले मतदाताओं को अपने साथ बनाए रखने में सफल हुई.
इस वर्ष फरवरी में संपन्न हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी बहुमत से दूर रह गई, पार्टी को 70 में से सिर्फ 22 सीटें मिली और बीजेपी 48 सीटें जीतने में सफल हुई. मगर वोट फीसद की बात करें तो दोनों ही पार्टी के बीच करीब दो फीसदी का ही अंतर था. दिल्ली के पूर्वांचल बहुत सीटों पर आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन इस बार भी अच्छा रहा. उन सीटों पर आप के अधिकांश विधायक जीतने में सफल रहे थे.
दिल्ली विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद पार्टी ने जो संगठनात्मक बदलाव किया उसमें बिहार के प्रभारी दिल्ली के बादली विधानसभा सीट से विधायक रहे अजेश यादव को प्रभारी बनाया, तो वहीं बिहार में प्रदेश अध्यक्ष के रूप में राकेश कुमार जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. राकेश कुमार ने कहा कि पार्टी बिहार में बीते एक दशक से अच्छा काम कर रही है. हर एक जिले में संगठन बना हुआ है और पार्टी से संकेत मिलने के बाद अब सभी 243 सीटों पर चुनाव लडऩे का निर्णय लिया है.
००
 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment