बिहार चुनाव से पहले सीएम नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान, पेंशन राशि 400 से बढ़ाकर 1,100 रुपये की

  • 21-Jun-25 07:44 AM

पटना,21 जून (आरएनएस)। बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होना है। इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा ऐलान करते हुए विधवाओं, वृद्धजनों और दिव्यांगजनों की पेंशन बढ़ा दी है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत इन लोगों को अब हर महीने 1,100 रुपये मिलेंगे। पहले ये राशि 400 रुपये प्रतिमाह थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि बढ़ी हुई राशि की पेंशन अगले महीने यानी जुलाई से लाभार्थियों के खाते में भेजी जाएगी।
नीतीश ने कहा, यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सभी वृद्धजनों, दिव्यांगजनों और विधवा महिलाओं को अब हर महीने 400 की जगह 1100 रुपये पेंशन मिलेगी। सभी लाभार्थियों को जुलाई महीने से पेंशन बढ़ी हुई दर पर मिलेगी। सभी लाभार्थियों के खाते में यह राशि महीने की 10 तारीख को भेजना सुनिश्चित किया जाएगा। इससे 1.09 करोड़ लाभार्थियों को मदद मिलेगी। वृद्धजन समाज का अनमोल हिस्सा हैं और उनका सम्मानजनक जीवन-यापन सुनिश्चित करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
बिहार में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है। यहां राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अगुवाई वाले महागठबंधन और भाजपा की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में मुख्य मुकाबला है। पिछले चुनावों में एनडीए ने 125 सीटें जीती थीं। एनडीए में शामिल जदयू ने 43, भाजपा ने 74, विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा ने 4-4 सीट जीती थी। वहीं, महागठबंधन में राजद ने 75, कांग्रेस ने 19 और लेफ्ट ने 16 सीटें जीती थीं।
००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment