बिहार डेवलपमेंट एलायंस का हुआ गठन, बिहार में तीसरे मोर्चा के रूप में बीडीए लड़ेगा विधानसभा चुनाव

  • 01-Oct-25 01:58 AM

जेपी आंदोलन के पुराने साथी आए साथ, बिहार को विकास और खुशहाल बनाने के लिये लिया प्रण।

# 55 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का ऐलान, विकास और पारदर्शिता की राजनीति का भरोसा

नई दिल्ली, 01 अक्टूबर (आरएनएस)। कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया, नई दिल्ली में जनहित दल, जे.पी. सेनानी और जनता पार्टी ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपने गठबंधन “बिहार डेवलपमेंट अलायंस” की आधिकारिक घोषणा की। इस मौके पर डॉ. सुरज मंडल, अनशुमन जोशी और नवनीत चतुर्वेदी सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। गठबंधन ने घोषणा की कि वे आगामी चुनाव में लगभग 55 सीटों पर उम्मीदवार उतारेंगे। उनका कहना है कि यह नया और तीसरा मोर्चा बिहार की राजनीति में एक सशक्त विकल्प बनकर उभरेगा और जनता को पारदर्शी, विकासोन्मुखी तथा जनहित केंद्रित राजनीति प्रदान करेगा। जनहित दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनशुमन जोशी ने कहा, " आज की राजनीति में आमजन और अल्पसंख्यकों की आवाज़ को वह स्थान नहीं मिलता जिसकी उन्हें आवश्यकता है। इसी उद्देश्य से गठबंधन ने एक राष्ट्रीय अल्पसंख्यक समिति का गठन किया है, ताकि मुस्लिम, सिख, ईसाई और अन्य समुदायों को राजनीतिक प्रतिनिधित्व मिल सके। नेताओं ने एक “पोटली” भी प्रदर्शित की, जिसे उन्होंने जनता तक अपने विचार और वादे पहुँचाने का प्रतीक बताया। उनका कहना था कि इस “बदलाव की पोटली” में वे बिहार के भविष्य की नई राह छुपाए हुए हैं—जिसमें अल्पसंख्यकों को वास्तविक प्रतिनिधित्व, भ्रष्टाचार-मुक्त शासन और विकास केंद्रित राजनीति का संकल्प शामिल है। नेताओं ने कहा कि यही पोटली अब घर-घर जाकर जनता को जागरूक करेगी और चुनावी अभियान का आधार बनेगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment