बीएसएफ अधिकारी बनकर स्किन डॉक्टर से लाखों की ऑनलाइन ठगी

  • 29-Jun-25 12:20 PM

चंडीगढ़ ,29 जून(आरएनएस)। प्राइवेट स्किन विशेषज्ञ डॉक्टर से बीएसएफ अधिकारी बनकर ठगों ने 5.30 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी कर ली। डॉक्टर को 50 जवानों की मेडिकल जांच के नाम पर झांसे में लिया गया। साइबर सेल ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सैक्टर-39 निवासी डॉक्टर मृणालिनी पटियाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह एक निजी स्किन क्लीनिक चलाती हैं। 11 अप्रैल को उनके मोबाइल नंबर पर एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को बीएसएफ कर्मचारी संदीप रावत बताया और कहा कि उसे 50 जवानों की स्किन जांच करवानी है। डॉक्टर ने व्यक्तिगत रूप से मिलने का सुझाव दिया, लेकिन आरोपी ने पहले भुगतान और मरीजों की जानकारी पर बात करने की बात कही।
कुछ देर बाद आरोपी ने दूसरे नंबर से कॉल कर पहले वाला नंबर डिलीट करने को कहा, उसे निजी नंबर बताकर। इसके बाद उसने डॉक्टर को व्हाट्सएप वीडियो कॉल किया, जहां वह यूनिफॉर्म में दिखाई दिया और बीएसएफ का पहचान पत्र भी साझा किया। उसने एक पासवर्ड दिया जिससे उसकी आईडी फाइल खोली जा सके। भरोसा दिलाने के लिए आरोपी ने पहले 10 रुपये का ट्रांजैक्शन किया और फिर डॉक्टर से उनका यूपीआई क्यूआर कोड दिखाने को कहा।
वीडियो कॉल खत्म होते ही डॉक्टर के खाते से चार बार में कुल 5,30,527 की राशि निकाल ली गई। जिनमें 85,000, 85,000, 1,80,000 और 1,80,527.27 के ट्रांजैक्शन शामिल थे। डॉक्टर ने तुरंत बैंक खाता ब्लॉक कराया और सैक्टर 17 स्थित साइबर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। साइबर सेल ने शिकायत की पुष्टि के बाद अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन पुलिस उन खातों की जांच कर रही है जिनमें पैसा ट्रांसफर किया गया।
00
 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment