
बीएसएफ ने पिस्तौल के पुर्जे और पाकिस्तान निर्मित गोला-बारूद किया बरामद
- 08-Oct-25 07:41 AM
- 0
- 0
जालंधर 08 Oct, (Rns) : पंजाब में सीमा पार तस्करी गतिविधियों के खिलाफ अपने निरंतर अभियान में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने तरनतारन सीमा पर पिस्तौल के पुर्जे और कारतूस बरामद किए। बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार शाम तरनतारन सीमा पर तलाशी के दौरान, सतर्क बीएसएफ जवानों ने नौशेरा ढल्ला गाँव के पास एक पिस्तौल की स्लाइड असेंबली वाली एक प्लास्टिक की बोतल बरामद की। बोतल पीले रंग के चिपकने वाले टेप में लिपटी हुई थी और उसमें एक धातु का तार लगा हुआ था, जो ड्रोन द्वारा गिराए जाने का संकेत देता है।
प्रवक्ता ने बताया कि आज सुबह एक संदिग्ध ड्रोन गतिविधि पर नज़र रखते हुए बीएसएफ जवानों ने तरनतारन के राजोके गाँव से सटे एक खेत से 9 मिमी कैलिबर के 75 कारतूसों से भरा एक पैकेट सफलतापूर्वक जब्त किया। गोला-बारूद पर पाकिस्तान ऑर्डिनेंस फैक्ट्री की मुहरें लगी थीं, जिससे भारतीय धरती पर आतंकवादी गतिविधियों की योजना बना रहे पाक प्रायोजित तत्वों की संलिप्तता की पुष्टि होती है।
Related Articles
Comments
- No Comments...