बीजापुर से यूपी के तीन फेरीवाले लापता, नक्सलियों पर अपहरण का शक, जांच में जुटी पुलिस

  • 30-Sep-25 12:51 PM

बीजापुर ,30  सितंबर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के बीजापुर से तीन फेरीवाले रहस्यमय तरीके से गायब होने से इलाके में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा कि तीनों फेरीवाले उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं और गांव-गांव घूमकर कपड़े, कंबल और तिरपाल बेचते थे. परिजनों ने आशंका जताई है कि नक्सलियों ने तीनों का अपहरण किया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
जानकारी के मुताबिक, बीजापुर जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बासागुड़ा व भोपालपट्टनम एरिया से तीन फेरीवाले गायब हुए हैं. दो फेरीवाले अल्ताप और शोएब लगभग 12 दिन पहले बासागुड़ा के पूसबाका से लापता हुए हैं. वहीं इमरान मद्देड़ क्षेत्र से गायब हुए हैं.
00




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment