
बीजेपी ने छत्तीसगढ़ के पंडरिया सीट और मिजोरम के 21 उम्मीदवारो की लिस्ट जारी किया
- 18-Oct-23 08:36 AM
- 0
- 0
नई दिल्ली , 18 अक्टूबर (आरएनएस)। भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए तीसरी लिस्ट जारी की जिसमें एकमात्र पंडरिया विधानसभा के लिए भावना बोहरा को अपना उम्मीदवार बनाया है। भारतीय जनता पार्टी पांच राज्यों के चुनाव में अपने उम्मीदवारों की सूची बहुत ही खूब-खूब कर घोषित कर रही है क्योंकि लगभग तीन राज्यों में भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने की चक्कर में है। तेलंगाना और मिजोरम में बीजेपी के लिए त्रिकोणीय लड़ाई है। भारतीय जनता पार्टी ने मिजोरम के लिए भी अपने पहली लिस्ट में 12 उम्मीदवारो और दूसरी लिस्ट में 9 उम्मीदवारो की लिस्ट जारी की है। मिजोरम के 40 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए भाजपा ने उम्मीदवारों की यह पहली ओर दूसरी सूची जारी की है। इससे पहले कांग्रेस ने 39 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। मणिपुर में नामांकन की आखिरी तारीख 20 अक्टूबर है और 21 अक्टूबर को नामांकन की जांच होगी। साथ ही, उम्मीदवार 23 अक्टूबर तक अपना नाम वापस ले सकेंगे। मालूम हो कि 40 सीटों के लिए विधानसभा चुनाव का आयोजन 7 नवंबर को किया जाएगा और 3 दिसंबर को इसके नतीजे घोषित होंगे।
Related Articles
Comments
- No Comments...