बीरभूम में बम विस्फोट, दो की मौत, दो गुटों में तनाव
- 21-Jun-25 02:43 AM
- 0
- 0
बीरभूम,21 जून (आरएनएस)। एक बार फिर बीरभूम जिले में बम विस्फोट की घटना से पुलिस व्यवस्था सवालों के घेरे में है। घटना लाभपुर थाना क्षेत्र स्थित हथिया गांव में आज सुबह घटी। यहां हुए बम विस्फोट में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई। गांव में लंबे समय से चल रहे वर्चस्व विवाद के चलते शुक्रवार रात से ही दो पक्षों के बीच छिटपुट हिंसा जारी थी, जो आज बम धमाके के साथ और गंभीर हो गई। सूत्रों के मुताबिक, हथिया गांव नकली सिक्के बेचने के लिए कुख्यात रहा है। बीते कुछ समय से गांव के दो गुटों के बीच इस इलाके पर कब्जे को लेकर तनातनी चल रही थी। एक पक्ष का नेतृत्व तृणमूल कांग्रेस नेता शेख मोइनुद्दीन और उसके सहयोगी शेख मुस्तफी कर रहे थे, जो करीब छह महीने बाद गांव लौटने की कोशिश कर रहे थे। वहीं दूसरा पक्ष नकली सिक्का गिरोह के मुखिया शेख मोनिर के नियंत्रण में बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम शेख मोइनुद्दीन व उसके साथी गांव में घुसने का प्रयास कर रहे थे, जिसे मोनिर के लोगों ने नाकाम कर दिया। इस दौरान हटिया बस स्टैंड के पास दोनों गुटों के बीच झड़प भी हुई। देर रात तक यही स्थिति बनी रही। शनिवार सुबह सात बजे मोइनुद्दीन और मुस्तफा एक बार फिर अपने समर्थकों के साथ गांव पहुंचे, तभी मोनिर गुट के लोग चटिम तालाब के पास कथित रूप से बम बना रहे थे। उसी दौरान एक बम विस्फोट हो गया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। धमाके में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में स्थानीय निवासी रेजाउल खान के भतीजे और तृणमूल नेता शेख बादल का बेटा शामिल है। अन्य घायल व्यक्तियों को इलाज के लिए पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार विस्फोट के बाद मृतकों के शवों को गांव से दूसरी जगह ले जाया गया। स्थिति इतनी तनावपूर्ण रही कि आज सुबह 11 बजे तक पुलिस गांव में प्रवेश नहीं कर सकी। फिलहाल गांव में भारी पुलिस बल तैनात है। जिला पुलिस अधीक्षक अमनदीप ने बताया कि बम विस्फोट में दो लोगों की मौत हुई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। गौरतलब है कि इसी इलाके में पिछले वर्ष नकली हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ था, जिसमें पुलिस दल पर हमला भी किया गया था। उस घटना में भी पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी थी। इस ताजा घटना से एक बार फिर हथिया गांव का माहौल तनावपूर्ण हो गया है। प्रशासन स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है।
००
Related Articles
Comments
- No Comments...