बीवी से मिला धोखा तो बदले की आग में झुलसा पति, विनीत कुमार सिंह स्टारर रंगीन का ट्रेलर रिलीज

  • 22-Jul-25 12:00 AM

छावा फेम एक्टर विनीत कुमार सिंह की सीरीज रंगीन का ट्रेलर आ चुका है। इस सीरीज को प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा। इसमें विनीत के अलावा राजश्री देशपांडे, तारुक रैना भी नजर आ रहे हैं। सीरीज में विनीत ने एक पत्रकार की भूमिका निभाई है जिसकी पर्सनल लाइफ में काफी भूचाल आ जाता है क्योंकि वो अपनी बीवी को ज्यादा वक्त नहीं दे पाता। चलिए आपको बताते हैं कैसा है इस सीरीज का ट्रेलर।इस सीरीज के ट्रेलर में दिखाया गया है कि आर्दश नाम का व्यक्ति जो पेशे से पत्रकार है और एक अखबार चलाता है वो अपने काम में बिजी होने के चलते अपनी पत्नी को ज्यादा समय नहीं दे पाता। ऐसे में उसकी पत्नी जो किरदार राजश्री देशपांडे ने निभाया है, वो बाहर संबंध बना लेती है। सीरीज में तारुक रैना का किरदार शादीशुदा रिश्ते में तीसरा शख्स बनकर एंट्री लेता है। इसके बाद दोनों के बीच शुरू होती है लड़ाई, खुद को बेहतर साबित करने की। आदर्श बीवी के धोखा का बदला लेने के लिए दूसरी महिलाओं के साथ संबंध बनाने की कोशिश में लग जाता है। इस सीरीज की रिलीज डेट 25 जुलाई तय की गई है। इसे प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा। कबीर खान और राजन कपूर ने इसे प्रोड्यूस किया है। इसके अलावा डायरेक्शन की कमान संभाली है कोपाल नैथानी और प्रांजल दूआ ने। सीरीज एक कॉमेडी-ड्रामा कहानी लेकर आ रही है जिसमें कलाकारों ने दर्शकों को अपने-अपने किरदार को ईमानदारी से दिखाने की कोशिश की है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment