बेंगलुरु में बीएमटीसी बस ने इंजीनियरिंग छात्र को कुचला

  • 14-Oct-23 12:43 PM

बेंगलुरु 14 Oct, (Rns): शनिवार को बेंगलुरु मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (बीएमटीसी) की बस के नीचे आने से बाइक सवार इंजीनियरिंग छात्र की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, घटना यशवंतपुर ट्रैफिक पुलिस स्टेशन की सीमा में हुई और मृतक छात्र की पहचान गंगाधर (21) के रूप में हुई है।

फूल बाजार क्षेत्र के पास बस ने उसे पीछे से टक्कर मार दी, इससे वह अपने पहिये के नीचे आ गया और उसकी तुरंत मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि युवक अपना इंटर्नशिप सर्टिफिकेट लेने जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ। दस दिनों में यहां सड़क दुर्घटना में किसी छात्र की मौत की यह तीसरी घटना है। मामले की जांच जारी है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment