बेंगलुरु में सिग्नल तोडऩे से टोका तो रैपिडो चालक ने महिला सवारी को जोरदार थप्पड़ मारा

  • 16-Jun-25 02:05 AM

बेंगलुरु,16 जून (आरएनएस)। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति एक महिला सवारी को जोरदार थप्पड़ मारते दिख रहा है।
जानकारी के मुताबिक, थप्पड़ मारने वाला युवक रैपिडो चालक है, जो महिला सवारी को लेकर जा रहा था, तभी महिला के लापरवाही से गाड़ी चलाने पर टोकने पर वह आगबबूला हो गया और मारपीट पर उतर आया। घटना 14 जून की बताई जा रही है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
पीडि़त महिला एक आभूषण की दुकान में कार्यरत है। 14 जून को उसने काम पर जाने के लिए रैपिडो बाइक बुक की थी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रैपिडो चालक महिला को बैठाकर लापरवाही से वाहन चला रहा था और यातायात नियम भी तोड़ रहा था।
इसको लेकर महिला ने चालक को टोका और गाड़ी रोकने को कहकर जयनगर इलाके में बीच रास्ते पर उतर गई।
महिला ने पैसे देने से मना किया तो चालक ने उसे जोरदार थप्पड़ जड़ दिया।
थप्पड़ खाकर महिला सड़क पर जा गिरी और थोड़ी देर बाद उठकर चली गई। इस दौरान काफी बहस होती रही, लेकिन आसपास खड़े लोगों ने महिला को नहीं बचाया।
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, महिला अंग्रेजी में बात कर रही थी, जबकि रैपिडो चालक कन्नड़ में बात कर रहा था। इससे विवाद और गहरा गया।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने महिला से संपर्क किया। पहले महिला रिपोर्ट दर्ज कराने के खिलाफ थी, लेकिन बाद में उसने शिकायत दी।
००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment