
बेबी जॉन ने अमेजन प्राइम वीडियो पर दी दस्तक, खर्च करने होंगे 249 रुपये
- 06-Feb-25 12:00 AM
- 0
- 0
वरुण धवन, कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी और जैकी श्रॉफ जैसे सितारों से सजी फिल्म बेबी जॉन को बीते साल 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था।इस फिल्म से निर्माताओं को काफी उम्मीदें थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह खास कमाल नहीं दिखा सकी।180 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 39.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।अब बेबी जॉन ने ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक दे दी है।बेबी ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रेंट पर उपलब्ध है। प्राइम वीडियो पर 249 रुपये में यह फिल्म आप रेंट पर ले सकते हैं।ऐसे में जो दर्शक इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए, वह अब इसे ओटीटी पर देख सकते हैं।बता दें कि बेबी जॉन को कलीस ने निर्देशित किया है,वहीं एटली इसके निर्माता हैं। ये थलापति विजय की तमिल फिल्म थेरी का रीमेक है।
Related Articles
Comments
- No Comments...