बैंक ऑफ बड़ौदा जालंधर क्षेत्र द्वारा एनआरआई ग्राहकों के मिलन समारोह का आयोजन

  • 02-Dec-23 12:24 PM

जालंधर 02 Dec, (Rns)-हर साल की तरह इस साल भी बैंक ऑफ बड़ौदा,जालंधर क्षेत्र द्वारा एनआरआई ग्राहक मिलन समारोह का आयोजन फगवाड़ा स्थित होटल कबाना में किया गया। इस अवसर पर जालंधर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सभी 47 शाखाओं के एनआरआई ग्राहकों को आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रवीन्द्र सिंह नेगी ,मुख्य महाप्रबंधक रिटेल देयताएँ एवं एनआरआई व्यवसाय कार्पोरेट कार्यालय ,बीसीसी ,मुंबई द्वारा की गई। रवीन्द्र सिंह नेगी ने अपने संबोधन में कहा कि बैंक द्वारा ऐसे आयोजन अखिल भारतीय स्तर पर किए जा रहे हैं ।

इस प्रकार के आयोजन का मुख्य उद्देश्य ग्राहकों को बैंक के विभिन्न उत्पादों के बारे में जानकारी प्रदान करना और उनसे प्राप्त फीडबैक के आधार पर सेवाओं में और अधिक गुणवत्ता लाना है। इस अवसर पर बैंक के चंडीगढ़ अंचल के अंचल प्रमुख विमल कुमार नेगी एवं उप महाप्रबन्धक,एनआरआई व्यवसाय,कारपोरेट कार्यालय बीसीसी,मुंबई श्रीमती विजया ए राठौड़ विशेष रूप से उपस्थित रहे। विमल नेगी ने कहा कि बैंक से जुड़े रहने के लिए हम आप सभी का आभार व्यक्त करते हैं। हम आपको प्राथमिकता के आधार पर उत्कृष्ट सेवाएँ प्रदान करने के लिए तत्पर है। उप महाप्रबन्धक,एनआरआई व्यवसाय,कारपोरेट कार्यालय बीसीसी,मुंबई श्रीमती विजया ए राठौड़ ने पीपीटी के माध्यम से ग्राहकों को बैंक उत्पादों की जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के प्रारम्भ में देवराज बंसवाल ,क्षेत्रीय प्रमुख ,जालंधर क्षेत्र ने बैंक के सभी कार्यपालकों एवं ग्राहकों का स्वागत किया। दिसंबर 2023 माह में जिन ग्राहकों का जन्मदिन है ,उनका जन्मदिन भी इस अवसर पर मनाया गया। अंत में सय्यद एजाज अली ,उप क्षेत्रीय प्रमुख ,जालंधर क्षेत्र द्वारा सभी अतिथियों और उपस्थित ग्राहकों को धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम में सतीश जिंदल एवं गणेश केडिया,सहायक महाप्रबन्धक ,रिटेल देयताएँ, कार्पोरेट कार्यालय ,बीसीसी मुंबई ,सभी शाखाओं के शाखा प्रबधंक एवं क्षेत्रीय कार्यालय के स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment