बॉक्स ऑपिॅस पर सरफिरा की कमाई में आई तेजी, 10 करोड़ के पार हुई अक्षय कुमार की फिल्म

  • 16-Jul-24 12:00 AM

अक्षय कुमार का करियर पिछले कुछ सालों से डावाडोल चल रहा है. एक्टर को उनकी लेटेस्ट रिलीज सरफिराÓ से काफी उम्मीदें थी. हालांकि इस फिल्म की ओपनिंग अक्षय कुमार की पिछले 15 वर्षों में उनके करियर की सबसे कम ओपनिंग साबित हुई. लेकिन वीकेंड पर फिल्म की कमाई में तेजी आई है. चलिए यहां जानते हैं सरफिराÓ ने रिलीज के तीसरे दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया है?अक्षय कुमार की सरफिराÓ का रिलीज से पहले काफी बज था. फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया गया था जिसके बाद उम्मीद थी की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन धमाल मचा देगी. हालांकि फिल्म का क्लैश जहां कमल हासन की इंडियन 2 से हुआ तो वहीं पहले से टिकट काउंटर पर धमाल मचा रही कल्कि 2898 एडी से भी मुकाबला करना पड़ा.ऐसे में सरफिराÓ की ओपनिंग काफी ठंडी रही. लेकिन फिल्म के कारोबार में वीकेंड पर उछाल आया है. फिल्म की कमाई की बात करें तो सरफिराÓ ने रिलीज के पहले दिन 2.5 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं दूसरे दिन फिल्म की कमाई में 70 फीसदी की तेजी आई और इसने शनिवार को 4.25 करोड़ का कलेक्शन किया. अब सरफिराÓ की रिलीज के तीसरे दिन यानी पहले संडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक सरफिराÓ ने रिलीज के तीसरे दिन यानी संडे को 20 फीसदी की तेजी के साथ 5.1 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसी के साथ सरफिराÓ का तीन दिनों का कुल कलेक्शन अब 11.85 करोड़ रुपये हो गया है.रिपोर्ट के मुताबिक, सरफिराÓ को प्रिंट और विज्ञापन लागत सहित कुल 100 करोड़ रुपये के बजट पर बनाया गया है. फिल्म को अपने ओवरऑल कलेक्शन में सुधार करने के लिए पहले हफ्ते में स्पीड पकडऩी होगी. अक्षय कुमार-स्टारर कमल हासन की इंडियन 2 के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई, जिसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है. अब देखने वाली बात होगी की अक्षय कुमार की फिल्म वीकडेज में बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म करती है.सुधा कोंगारा द्वारा निर्देशित, सरफिराÓ राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता तमिल फिल्म सोरारई पोटरू (2020) का हिंदी रीमेक है, जिसमें सूर्या ने मुख्य भूमिका निभाई थी. फिल्म के स्टार कास्ट की बात करें तो सरफिराÓ में अक्षय कुमार के अलावा परेश रावल और राधिका मदान सहित कई कलाकारों ने अहम रोल प्ले किये हैं.




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment