बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की केसरी 2 की कमाई में भारी गिरावट, लाखों में सिमटा कारोबार

  • 07-May-25 12:00 AM

अक्षय कुमार की फिल्म केसरी: चैप्टर 2 को बीते 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। जलियांवाला बाग हत्याकांड के दर्द को बयां करती इस फिल्म ने शुरुआती 2 हफ्तों में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन रेड 2 की रिलीज के कारण इसकी कमाई पर असर पड़ा है।अब केसरी 2 की कमाई के 18वें दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं, जो बेहद निराशाजनक हैं। फिल्म का कारोबार लाखों में सिमट चुका है।बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, केसरी 2 ने रिलीज के 18वें दिन यानी तीसरे सोमवार को 85 लाख रुपये कमाए। इसी के साथ भारत में इस फिल्म की कुल कमाई 81.35 करोड़ रुपये हो गई है।केसरी 2 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड के इर्द-गिर्द की भयावह घटनाओं को दिखाती है। इस फिल्म में आर माधवन और अनन्या पांडे ने भी अपनी अदाकारी का तड़का लगाया है।केसरी 2 के निर्देशन की कमान करण सिंह त्यागी ने संभाली है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment