बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की स्काई फोर्स का खेल खत्म, शाहिद कपूर की देवा की हालत पस्त

  • 12-Feb-25 12:00 AM

अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 18 दिन पूरे हो गए हैं और यह पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है।देशभक्ति से भरपूर इस फिल्म की कहानी दर्शकों को लुभा रही है। लोग इसकी भावुक कहानी से प्रेरित होकर सिनेमाघरों का रुख कर रहे हैं। हालांकि, अब स्काई फोर्स का कारोबार लाखों में सिमट गया है। आइए बताते हैं फिल्म ने 18वें दिन कितने लाख रुपये कमाए।बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, स्काई फोर्स ने अपनी रिलीज के 18वें दिन यानी तीसरे सोमवार को 45 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 110.25 करोड़ रुपये हो गया है। फिल्म का निर्देशन अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी ने किया है, वहीं दिनेश विजान इस फिल्म के निर्माता हैं। वीर पहाडिय़ा ने इस फिल्म के जरिए अभिनय की दुनिया में कदम रखा है। सारा अली खान भी फिल्म का अहम हिस्सा हैं। बॉक्स ऑफिस पर स्काई फोर्स का सामना शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की फिल्म देवा से हो रहा है। इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर हाल-बेहाल है। जाह्नवी कपूर की बहन खुशी कपूर और आमिर खान के बेटे जुनैद खान की फिल्म लवयापा भी इन दिनों सिनेमाघरों में लगी हुई है।इसके अलावा हिमेश रेशमिया और प्रभु देवा की फिल्म बैडएस रविकुमार भी पहले दिन से ही टिकट खिड़की पर दर्शकों के लिए तरस रही है।वहीं रोशन एंड्रयूज के निर्देशन में बनी फिल्म देवा को बीते 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इसमें शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में दोनों की अदाकारी की तारीफ हो रही है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका हाल बेहाल है।यह दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में नाकाम साबित हुई। अब इस फिल्म का कारोबार लाखों में सिमट गया है। बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, देवा ने अपनी रिलीज के 11वें दिन यानी दूसरे सोमवार को 50 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 32.25 करोड़ रुपये हो गया है।इस एक्शन ड्रामा में शाहिद ने एक दबंग पुलिसवाले का किरदार निभाया है। इसमें रोमांस का तड़का भी लगाया गया है।इस फिल्म में पावेल गुलाटी ने भी अभिनय किया है। सिद्धार्थ रॉय कपूर इस फिल्म के निर्माता हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment