बॉक्स ऑफिस पर आखिरी सांसें गिन रहीं विक्की विद्या और जिगरा, लाखों में सिमटी कमाई
- 02-Nov-24 12:00 AM
- 0
- 0
राजकुमार राव की विक्की विद्या का वो वाला वीडियोÓ और आलिया भट्ट की जिगराÓ का दशहरे के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर क्लैश हुआ था. यूं तो रिलीज से पहले दोनों ही फिल्मों का काफी हाईप बना हुआ था लेकिन बड़े पर्दे पर दस्तक देने के बाद जिगराÓ दर्शकों का दिल नहीं जीत पाई तो वहीं विक्की विद्या का वो वाला वीडियोÓ की शुरुआत तो अच्छी हुई लेकिन फिर इसकी कमाई का ग्राफ भी ऊपर-नीचे होता रहा. हालांकि विक्की विद्या का वो वाला वीडियोÓ अपना बजट वसूल कर चुकी है लेकिन जिगराÓ आलिया भट्ट की फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो चुकी है. चलिए यहां जानते हैं विक्की विद्या का वो वाला वीडियोÓ और जिगराÓ की 19वें दिन की कमाई कितनी रही?विक्की विद्या का वो वाला वीडियोÓ अब रिलीज के तीसरे हफ्ते में है. राजकुमार राव की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा तो परफॉर्म नहीं किया है लेकिन इसने ठीक-ठाक कमाई कर ली है. फिल्म की कहानी एक न्यूली वेड कपल विक्की (राजकुमार स्टारर) और विद्या (तृप्ति डिमरी स्टारर) के इर्द गिर्द घूमती है जिनकी सुहागरात की सीडी चोरी हो जाती है.ये फिल्म अब बॉक्स ऑफिस पर अपने आखिरी दिन गिन रही है दरअसल एक नवंबर से सिनेमाघरों में कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 और अजय देवगन की सिंघम अगेन रिलीज हो रही है ऐसे में विक्की विद्या का वो वाला वीडियोÓ का पैकअप तय है. इन सबके बीच फिल्म की कमाई की बात करें तो इसने पहले हफ्ते में 27 करोड़ और दूसरे हफ्ते में 10.15 करोड़ का कारोबार किया. वहीं तीसरे फ्राइडे फिल्म ने 65 लाख, तीसरे शनिवार 1.2 करोड़, तीसरे रविवार 1.2 करोड़ और तीसरे सोमवार 46 लाख का बिजनेस किया. वहीं अब फिल्म की रिलीज के तीसरे मंगलवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैहं.सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक विक्की विद्या का वो वाला वीडियोÓ ने 19वें दिन 45 लाख का कलेक्शन किया है. इसी के साथ विक्की विद्या का वो वाला वीडियोÓ की 19 दिनों की कुल कमाई अब 41.11 करोड़ रुपये हो गई है.आलिया भट्ट बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस हैं उनकी पिछली कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही थीं. वहीं जिगराÓ से भी उम्मीद थी कि ये बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देगी. लेकिन भाई-बहन की इमोशन कहानी पर बेस्ड से फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब नहीं हो पाई और रिलीज के पहले ही दिन ये बॉक्स ऑफिस पर टिके रहने के लिए संघर्ष करती नजर आई. किसी तरह ये फिल्म रेंग-रेंग कर तीसरे हफ्ते में तो पहुंच चुकी है लेकिन इसकी कमाई बेहद रूला देने वाली है.80 करोड़ की लागत से बनी ये फिल्म अपना आधा बजट भी नहीं वसूल कर पाई है. अब बस ये बॉक्स ऑफिस पर आज या कल भर की मेहमान और है क्योंकि फिर तो सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 के आते ही इसका पत्ता साफ हो जाएगा.इस बीच जिगराÓ की कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने पहले हफ्ते में 22.45 करोड़ और दूसरे हफ्ते में 6.85 करोड़ का कलेक्शन किया था. तीसरे फ्राइडे इसने 40 लाख, तीसरे शनिवार 65 लाख, तीसरे रविवार 65 लाख और तीसरे सोमवार 24 लाख का कलेक्शन किया. वहीं अब फिल्म की रिलीज के 19वें दिन यानी तीसरे मंगलवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ चुके हैं,सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक जिगराÓ ने रिलीज के 19वें दिन यान तीसरे मंगलवार को 23 लाख का कलेक्शन किया है. इसी के साथ जिगराÓ का 19 दिनों का कुल कारोबार 31.47 करोड़ रुपये हो गया है.
Related Articles
Comments
- No Comments...