
बॉक्स ऑफिस पर ऋ तिक रोशन की वॉर 2 का खेल हुआ खत्म, लाखों में सिमटी कमाई, 16वें दिन का कलेक्शन शॉकिंग
- 31-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
अयान मुखर्जी निर्देशित ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर वॉर 2 का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल हो चुका है. फिल्म ने किसी तरह दो हफ्ते तो बॉक्स ऑफिस पर निकाल लिए थे लेकिन तीसरे हफ्ते में एंट्री करते ही इसकी हवा टाइट हो गई है. तीसरे गुरुवार को जहां ये दो करोड़ भी नहीं कमा पाई तो वहीं तीसरे शुक्रवार इसकी हालत और बदतक हो गई. जानते हैं वॉर 2 ने रिलीज के 16वें दिन कितनी कमाई की है?ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर जैसे बड़े स्टार्स के बावजूद वॉर 2 दर्शकों का दिल नहीं जीत पाई. ना तो ऑडियंस को इसकी कहानी पसंद आई ना ही इसके गाने और ना ही इसके विजुअल इफेक्ट्स जिसके चलते ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो चुकी है. वहीं ये फिल्म पहले ही कुली और महावतार नरसिम्हा से मुकाबला कर रही थी अब सिनेमाघरों में सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की परम सुंदरी भी रिलीज हो गई है. ऐसे में पहले चंद करोड़ के लिए जद्दोजहद कर रही वॉर 2 की लुटिया अब पूरी तरह डूब चुकी है. वहीं फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने रिलीज के पहले हफ्ते में 204.25 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं दूसरे हफ्ते में इसकी कमाई में 86.78 फीसदी की गिरावट आई और इसने सिर्फ 27 करोड़ रुपये का कारोबार किया.अब सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक वॉर 2 ने रिलीज के 16वें दिन यानी तीसरे शुक्रवार को 65 लाख का कलेक्शन किया है. इसी के साथ वॉर 2 की 16 दिनों की कुल कमाई अब 231.90 करोड़ रुपये हो गई है. वॉर 2 ने रिलीज के 16वे दिन अब तक का सबसे कम कलेक्शन किया है. फिल्म की इतनी बुरी हालत हो चुकी है कि ये अब लाखो में सिमट गई है. ऐसे हालात में इसका बॉक्स ऑफिस से जल्द ही पैकअप होता नजर आ रहा है. हालांकि मेकर्स को अब भी उम्मीद है कि ये शनिवार और रविवार की छुट्टी पर अच्छा परफॉर्म कर सकती है. अब देखने वाली बात होगी कि तमाम नई और पहले से मौजूद फिल्मों की भीड़ के बीच वॉर 2 तीसरे वीकेंड पर कितनी कमाई कर पाती है.
Related Articles
Comments
- No Comments...