बॉक्स ऑफिस पर कमल हासन की ठग लाइफ की हालत पस्त, सातवें दिन रहा ऐसा हाल

  • 13-Jun-25 12:00 AM

तमिल सिनेमा के सुपरस्टार कमल हासन की फिल्म ठग लाइफ को बीते 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। मणिरत्नम के निर्देशन में बनी इस फिल्म से निर्माताओं को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका हाल-बेहाल है। हर गुजरते दिन के साथ फिल्म की कमाई घटती जा रही है।अब ठग लाइफ की कमाई के सातवें दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं, जो अब तक का सबसे कम कारोबार है।सैकनिल्क के मुताबिक, ठग लाइफ ने अपनी रिलीज के छठे दिन यानी पहले बुधवार को 1.25 करोड़ रुपये कमाए। इसी के साथ अब भारत में इस फिल्म की कुल कमाई 42.25 करोड़ रुपये हो गई है।कमल के अलावा इस फिल्म में सिलंबरासन, तृषा कृष्णन और अभिरामी जैसे कलाकार भी नजर आ रहे हैं।फिल्म की कहानी मणिरत्नम ने कमल के साथ मिलकर लिखी है, वहीं वे दोनों इस फिल्म के सह-निर्माता भी हैं।बॉक्स ऑफिस पर ठग लाइफ का सामना अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख जैसे सितारों से सजी फिल्म हाउसफुल 5 से हो रहा है। यह फिल्म टिकट खिड़की पर बढिय़ा कमाई कर रही है।राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म भूल चूक माफ भी इन दिनों सिनेमाघरों में लगी हुई है।इसके अलावा आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर को 20 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment