बॉक्स ऑफिस पर केसरी वीर की हालत पस्त, कपकपी को भी नहीं मिल रहे दर्शक

  • 27-May-25 12:00 AM

बीती 23 मई को सिनेमाघरों में 3 हिंदी फिल्में रिलीज हुईं। जहां राजकुमार राव की भूल चूक माफ बॉक्स ऑफिस पर बढिय़ा कमाई कर रही है, वहीं सुनील शेट्टी की केसरी वीर और श्रेयस तलपड़े की कपकपी पहले दिन से ही टिकट खिड़की पर दर्शकों के लिए तरसती नजर आ रही है।वीकेंड पर भी इन दोनों फिल्मों के कारोबार में इजाफा नहीं हुआ।आइए जानें तीसरे दिन केसरी वीर और कपकपी ने बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन किया।सैकनिल्क के मुताबिक, केसरी वीर ने रिलीज के तीसरे दिन 32 लाख रुपये कमाए, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 88 लाख रुपये हो गया है।केसरी वीर पहले दिन 25 लाख रुपये और दूसरे दिन 31 लाख रुपये का कारोबार किया था।फिल्म में सूरज पंचोली, आकांक्षा शर्मा और विवेक ओबेरॉय ने भी अहम भूमिका निभाई है।केसरी वीर की कहानी उन गुमनाम योद्धाओं की है, जिन्होंने 14वीं शताब्दी में सोमनाथ मंदिर की बहादुरी से रक्षा की थी।श्रेयस तलपड़े और तुषार कपूर की फिल्म कपकपी भी बॉक्स ऑफिस पर मुंह के बल गिरी है। पहले दिन से ही इस फिल्म की कमाई लाखों में सिमटी हुई है।कपकपी ने तीसरे दिन 38 लाख रुपये की कमाई की, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 92 लाख पहुंच हो गया है।इस फिल्म में जाकिर हुसैन, दिव्येंदु भट्टाचार्य, इशिता राज शर्मा, साहिल वर्मा और मनमीत कौर जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।फिल्म के निर्देशक संगीथ सिवन हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment