बॉक्स ऑफिस पर छावा की कमाई की रफ्तार धीमी, कारोबार 500 करोड़ रुपये की ओर

  • 06-Mar-25 12:00 AM

हिस्टोरिकल पीरियड ड्रामा फिल्म छावा ने बॉक्स ऑफिस पर अपने 19 दिन पूरे कर लिए हैं. छावा ने अपने तीसरे मंगलवार यानि 19वें दिन की कमाई से कलेक्शन में थोड़ी बढ़ोतरी की है. फिल्म छावा की कमाई में लगातार दूसरी बार गिरावट देखने को मिली है. छावा ने तीसरे सोमवार कमाई में बढ़ी गिरावट दर्ज की थी. छावा ने 19वें दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की और फिल्म का कुल कलेक्शन कितना हो गया और फिल्म 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा कब तक छुएगी आइए जानते हैं.सैकनिल्क के अनुसार, छावा की कमाई में एक बार फिर गिरावट हुई है. जहां, छावा ने सोमवार 7.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. वहीं, फिल्म ने 19वें दिन 5.50 करोड़ रुपये कमाए हैं. 19वें दिन के कलेक्शन से छावा की भारत में कुल कमाई 472 करोड़ रुपये हो गई है. छावा कमाई की इस रफ्तार से अपने अगले वीकेंड तक 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा छूने में कामयाब हो सकती है. छावा के वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो यह 650 करोड़ रुपये के करीब जा पहुंचा है.छावा में विक्की कौशल मराठा किंग छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज के रोल में हैं. रश्मिका मंदाना येसूबाई का किरदार कर रही हैं. अक्षय खन्ना ने मुगल बादशाह औरंगजेब के रोल में गजब ढा दिया है. फिल्म में विनीत कुमार का कवि कलश का रोल भी दर्शकों के रोंगटे खड़े कर रहा है. फिल्म को लक्ष्मण उटेकर ने डायरेक्ट किया है. इससे पहले लक्ष्मण ने विक्की के साथ फिल्म जरा हटके जरा बचके बनाई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म किया था.




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment