
बॉक्स ऑफिस पर तन्वी द ग्रेट को नहीं मिल रहे दर्शक, निकिता रॉय का भी हाल-बेहाल
- 22-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म सैयारा के साथ 18 जुलाई को अनुपम खेर की तन्वी द ग्रेट और सोनाक्षी सिन्हा की निकिता रॉय भी सिनेमाघरों में रिलीज हुईं, लेकिन सैयारा के शोर में ये दोनों फिल्में कहीं दब सी गईं। जहां एक ओर तन्वी द ग्रेट पहले दिन से ही दर्शकों के लिए तरस रही है, वहीं निकिता रॉय की भी हालत पस्त है। आइए जानें तीसरे दिन निकिता रॉय और तन्वी द ग्रेट ने कितनी कमाई की।भले ही तन्वी द ग्रेट ने कई बड़े फिल्म फेस्टिवल में वाहवाही लूटी, लेकिन रिलीज के बाद यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। फिल्म ने 40 लाख रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर खराब शुरुआत की, वहीं दूसरे दिन इसने 54 लाख रुपये कमाए। सैकनिल्क के मुताबिक, तन्वी द ग्रेट ने तीसरे दिन 68 लाख रुपये का कारोबार किया। इस लिहाज से अब भारत में इस फिल्म की कुल कमाई 1.62 करोड़ रुपये हो गई है।तन्वी द ग्रेट 21 साल की तन्वी रैना की कहानी है, जो ऑटिज्म डिसऑर्डर से पीडि़त है। फिल्म में तन्वी का किरदार शुभांगी दत्त निभा रही हैं। जैकी श्रॉफ, पल्लवी जोशी, बोमन ईरानी और करण टैकर जैसे सितारे भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।निकिता रॉय को लेकर लोगों के बीच जबरदस्त उत्साह था, लेकिन पर्दे पर आते ही पूरा माहौल ठंडा हो गया। 22 लाख रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपनी शुरुआत करने वाली निकिता रॉय ने दूसरे दिन 24 लाख रुपये की कमाई की, वहीं तीसरे दिन इस फिल्म केवल 40 लाख रुपये जुटा पाई, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 86 लाख रुपये हो गया है। इस फिल्म में परेश रावल और अर्जुन रामपाल भी अहम भूमिका में हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...