बॉक्स ऑफिस पर तीसरे सप्ताह में भी करोड़ों कमा रही सितारे जमीन पर, मेट्रो... इन दिनों की कमाई में गिरावट जारी

  • 12-Jul-25 12:00 AM

अभिनेता आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बनाकर रखी है। तीसरे सप्ताह में भी यह फिल्म लोगों की पहली पसंद बनी हुई है। काजोल की फिल्म मां और सारा अली खान की फिल्म मेट्रो... इन दिनों के सिनेमाघरों में दस्तक देने के बावजूद सितारे जमीन करोड़ों में कमा रही है। अब सितारे जमीन पर की कमाई के 21वें दिन के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं।बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, सितारे जमीन पर ने अपनी रिलीज के 21वें दिन यानी तीसरे गुरुवार को 1.15 करोड़ रुपये कमाए। इसी के साथ अब भारत में इस फिल्म की कुल कमाई 153.25 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। देश में ही नहीं, बल्कि विदेश में भी सितारे जमीन पर बढिय़ा कमाई कर रही है। 90 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में अब तक 236.75 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।सितारे जमीन पर में आमिर की जोड़ी जेनेलिया डिसूजा के साथ बनी है। उन्होंने फिल्म में आमिर की पत्नी सुनीता का किरदार निभाया है, वहीं फिल्म में आमिर ने एक बदनाम बास्केटबॉल कोच गुलशन की भूमिका निभाई है। इस फिल्म के निर्देशन की कमान आरएस प्रसन्ना ने संभाली है, वहीं आमिर फिल्म के सह-निर्माता हैं। बता दें कि सितारे जमीन पर भारत की पहली ऐसी फिल्म बन गई है, जिसमें सभी प्रमुख सुलभता विशेषताएं शामिल हैं।सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर, अनुपम खेर और नीना गुप्ता जैसे सितारों से सजी फिल्म मेट्रो... इन को सिनेमाघरों में रिलीज हुए एक सप्ताह पूरा हो गया है। यह पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष करती दिख रही है। पहले दिन की कमाई औसत रही और वीकेंड में थोड़ी राहत मिली, लेकिन अब हर गुजरते दिन के साथ फिल्म के कारोबार में गिरावट जारी है।बॉक्स ऑफिस आंकड़ों का ब्योरा रखने वाली वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक, मेट्रो... इन दिनों ने अपनी रिलीज के सातवें दिन यानी पहले गुरुवार को 2.15 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इस फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 26.75 करोड़ रुपये हो गया है। इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी, फातिमा सना शेख, कोंकणा सेन शर्मा और अली फजल ने भी अपनी अदाकारी का तड़का लगाया है। फिल्म का बजट 85 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment