
बॉक्स ऑफिस पर तीसरे सप्ताह में भी करोड़ों कमा रही हाउसफुल 5, 18वें दिन का कारोबार जानिए
- 25-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 5 को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 18 दिन पूरे हो गए हैं। यह फिल्म 6 जून को रिलीज हुई थी और पहले दिन से ही यह बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई कर रही है। तीसरे सप्ताह में पहुंचने के बाद यह फिल्म करोड़ों में कमा रही है। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की कमाई 180 करोड़ रुपये की ओर बढ़ रही है। आइए जानें हाउसफुल 5 ने 18वें दिन कितने करोड़ रुपये कमाए।बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, जहां हाउसफुल 5 ने अपनी रिलीज के 17वें दिन 3.5 करोड़ रुपये कमाए थे, वहीं 18वें दिन इस फिल्म के खाते में 1.15 करोड़ रुपये आए। इसी के साथ अब घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की कुल कमाई 177.25 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। गौरतलब है कि हाउसफुल 5 का बजट 225 करोड़ रुपये जा रहा है। इस लिहाज से यह अपनी लागत वसूलने से बहुत दूर है।हाउसफुल 5 के निर्देशन की कमान तरुण मनसुखानी ने संभाली है, वहीं साजिद नाडियाडवाला फिल्म के निर्माता हैं। फिल्म में अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, संजय दत्त, सोनम बाजवा, जैकलीन फर्नांडिस जैसे कलाकार भी नजर आ रहे हैं। नरगिस फाखरी, सौंदर्या शर्मा, श्रेयस तलपड़े, जॉनी लीवर, फरदीन खान, चंकी पांडे और डिनो मोरिया ने भी इस फिल्म में अपनी अदाकारी का तड़का लगाया है। फिल्म की कहानी एक क्रूज शिप पर हुई हत्या के इर्द-गिर्द घूमती है।
Related Articles
Comments
- No Comments...