
बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों के लिए तरस रही इमरजेंसी, जल्द सिनेमाघरों से हटाया जाएगा
- 31-Jan-25 12:00 AM
- 0
- 0
कंगना रनौत इन दिनों फिल्म इमरजेंसी में दिख रही हैं। यह फिल्म 17 जनवरी को बड़े पर्दे पर आई थी, लेकिन यह पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों के लिए तरस रही है।भले ही फिल्म में कंगना के काम की बड़ी तारीफ हुई, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसने कुछ कमाल नहीं किया। लाखों में सिमटी फिल्म की दैनिक कमाई में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है।आइए बताते हैं 13वें दिन इमरजेंसी का क्या हाल रहा।बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, इमरजेंसी ने अपनी रिलीज के 13वें दिन यानी दूसरे बुधवार को 20 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 17.3 करोड़ रुपये हो गया है। फिल्म का बजट 60 करोड़ रुपये बताजा जा रहा है।इस फिल्म में कंगना ने भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है। फिल्म की कहानी इमरजेंसी के दौर की है और इसमें इंदिरा की पूरी जीवनी दिखाई गई है।इमरजेंसी में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन और दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक जैसे कई कलाकार अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं।फिल्म का निर्देशन कंगना ने ही किया है। वह फिल्म की निर्माता और लेखक भी हैं।फिल्म में खासतौर से कंगना के काम की काफी तारीफ हो रही है। समीक्षकों ने भी कंगना और उनकी इस फिल्म की खूब तारीफ की है। हालांकि, टिकट खिड़की पर फिल्म कोई कमाल नहीं दिखा रही है।
Related Articles
Comments
- No Comments...