
बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों के लिए तरस रही ठग लाइफ, पांचवें दिन का कारोबार जान लगेगा झटका
- 11-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
इन दिनों कमल हासन फिल्म ठग लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी यह फिल्म दर्शकों के बीच आ चुकी है। फिल्म को समीक्षकों के साथ दर्शकों की तरफ से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। हालांकि, यह बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक कमाई करती नहीं दिख रही है।हर गुजरते दिन के साथ फिल्म की कमाई की रफ्तार धीमी हो रही है।अब ठग लाइफ की कमाई के पांचवें दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं, जिनमें गिरावट दर्ज की गई।बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, ठग लाइफ ने अपनी रिलीज के पांचवें दिन यानी पहले सोमवार को 3.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 40.15 करोड़ रुपये हो गया है।फिल्म ने 36.90 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक शुरुआत की थी, वहीं दूसरे दिन इस फिल्म ने 7.15 करोड़ रुपये का कारोबार किया।यह फिल्म तीसरे दिन 7.75 करोड़ रुपये और चौथे दिन 6.5 करोड़ रुपये जुटाने में सफल रही।ठग लाइफ के निर्देशन की कमान मणिरत्नम ने संभाली है। उन्होंने दिल से और पोन्नियिन सेल्वन जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।फिल्म की कहानी मणिरत्नम ने कमल के साथ मिलकर लिखी है, वहीं वे दोनों इस फिल्म के सह-निर्माता भी हैं।ठग लाइफ में कमल के अलावा सिलंबरासन, तृषा कृष्णन और अभिरामी जैसे सितारों ने भी अपनी अदाकारी का तड़का लगाया है।बता दें कि ठग लाइफ का बजट 180 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।
Related Articles
Comments
- No Comments...