
बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ रही विक्की कौशल की छावा, 700 करोड़ से चंद कदम दूर विक्की कौशल की फिल्म
- 11-Mar-25 12:00 AM
- 0
- 0
भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम करके भारतवासियों का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया. करोडों लोगों ने इस जीत का जश्न मनाया. लेकिन इसके बावजूद छावा बॉक्स ऑफिस पर छाई रही और दुनियाभर में फिल्म ने जबरदस्त कमाई की. वहीं इंडिया में छावा पहले ही 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है और फिल्म को थिएटर में एक महीना जल्द ही पूरा होने वाला है. लेकिन अभी भी छावा अपनी कमाई की रफ्तार को जारी रखते हुए आगे बढ़ रही है.मीडिया ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, विक्की कौशल स्टारर छावा ने भारत में 24वें दिन 11.05 करोड़ रुपये की कमाई की जो कि पिछले दिन से कम थी लेकिन औसत कमाई के हिसाब से यह आंकड़ा अच्छा है. 24वें दिन की कमाई के साथ ही छावा ने भारत में 520.55 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म का यह चौथा वीकेंड था और इसे रिलीज हुए एक महीना होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. लेकिन छावा की कमाई की रफ्तार बढ़ती ही जा रही है और फिल्म आगे भी कई रिकॉर्ड तोडऩे के लिए तैयार है.वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज हुई विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और बॉबी देओल की छावा भारत के साथ ही दुनियाभर में भी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने 23वें दिन वर्ल्डवाइड 691 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया फिलहाल 24वें दिन के आंकड़े आना बाकी हैं लेकिन उम्मीद के मुताबिक इसका आंकड़ा 700 करोड़ रुपये के पार हो जाएगा.9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया जिसमें भारत विजेता बनकर उभरा. अंदाजा था कि छावा की कमाई पर इस मैच का असर हो सकता है लेकिन असल में कुछ खास असर नहीं दिखा. 23 वें दिन से कमाई में थोड़ी गिरावट दर्ज हुई लेकिन ओवरऑल फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन किया.छावा में विक्की कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाया है वहीं रश्मिका मंदाना ने उनकी पत्नी येसूबाई भोंसले और अक्षय खन्ना ने औरंगजेब का किरदार निभाया है. इनके अलावा फिल्म में आशुतोश राणा, विनीत कुमार, दिव्या दत्ता, डायना पेंटी के भी अहम किरदार हैं. फिल्म 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज हुई थी और लगातार दर्शकों को थिएटर में खींचने तक सफल रही है. अब थिएटर में अगली बड़ी रिलीज सलमान खान की सिकंदर रिलीज होगी जो कि ईद पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी. तब तक छावा के लिए मैदान खाली है.
Related Articles
Comments
- No Comments...