(रायपुर) मुख्यमंत्री के मिडिया सलाहकार पंकज झा को कैबिनेट मंत्री का दर्जा
- 18-Oct-25 01:57 AM
- 0 likes
अपनी भाषा में समाचार चुनने की स्वतंत्रता देश की श्रेष्ठतम समाचार एजेंसी
विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना अपनी हालिया बॉक्स ऑफिस हिट फिल्म छावा की वजह से चर्चा में हैं. लक्ष्मण उटेकर निर्देशित हिस्टोरिकल एक्शन ड्रामा फिल्म ओपनिंग डे से बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए रखी है. यह बाहुबली 2 को पछाड़ दूसरे मंगलवार को बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बन गई है.छावा पहले ही दिन से बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. फिल्म ने पहले ही वीकेंड में 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया. वहीं, 6 दिनों में इसने 200 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की. फिल्म ने पहले सप्ताह में 225.28 करोड़ रुपये कलेक्शन किया.छावा का शानदार प्रदर्शन यहीं नहीं थमा. इसने दूसरे वीकेंड में भी 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की. छावा ने दूसरे शुक्रवार, शनिवार और रविवार को क्रमश: 24.03 करोड़ रुपये, 44.10 करोड़ रुपये और 41.10 करोड़ रुपये कमाए. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, दूसरे सोमवार को विक्की कौशल-रश्मिका मंदाना के पीरियड ड्रामा ने 19.10 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. 11 दिनों के बाद छावा का टोटल कलेक्शन 353.61 करोड़ रुपये हो गया.11 दिनों के बाद छावा 12वें दिन एक नया रिकॉर्ड अपने नाम की. सैकनिल्क के मुताबिक, दूसरे मंगलवार को छावा ने बॉक्स ऑफिस पर 17 करोड़ रुपये की नेट कमाई की. इसी के साथ साउथ रिबेल प्रभास की ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली 2 को पछाड़ छावा दूसरे मंगलवार को बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाने वाली दूसरी फिल्म बन गई है. टॉप पर अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 का नाम दर्ज है. 12 दिनों के बाद छावा का कुल कलेक्शन 370.61 करोड़ रुपये हो गया है.
© Copyright | All Right Reserved At DigitalBuddies