बॉक्स ऑफिस पर देवा की कमाई में मामूली बढ़त, 20 करोड़ से रह गई इंचभर दूर

  • 04-Feb-25 12:00 AM

अभिनेता शाहिद कपूर काफी समय से फिल्म देवा को लेकर चर्चा में हैं। उनकी यह फिल्म बीते शुक्रवार यानी 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।इस फिल्म को लेकर दर्शक बेहद उत्साहित दिख रहे थे, लेकिन पर्दे पर आते ही पूरा माहौल ठंडा हो गया। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू चलाने में नाकाम रही।अब देवा की कमाई के तीसरे दिन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं, जिसमें मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली है।बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, देवा ने अपनी रिलीज के तीसरे दिन यानी पहले रविवार को 7.15 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 19.05 करोड़ रुपये हो गया है।देवा ने 5.5 करोड़ रुपये के साथ टिकट खिड़की पर धीमी शुरुआत की थी, वहीं दूसरे दिन यह फिल्म 6.4 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही।बता दें कि फिल्म का अनुमानित बजट 80 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।देवा में शाहिद एक पुलिस अफसर देव के किरदार में हैं, जो विद्रोही स्वभाव वाला है। देवा का निर्देशन रोशन एंड्रयूज ने किया है। फिल्म में पावेल गुलाटी भी अहम भूमिका में हैं।इस फिल्म का निर्माण विद्या बालन के पति और जाने-माने फिल्म निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर ने किया है।फिल्म में शाहिद की जोड़ी पूजा हेगड़े के साथ बनी है और यह पहला मौका होगा, जब ये दोनों कलाकार पर्दे पर साथ दिखाई दे रहे हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment