बॉक्स ऑफिस पर द डिप्लोमैट की कमाई की रफ्तार धीमी, लाखों में सिमटा कारोबार

  • 26-Mar-25 12:00 AM

जॉन अब्राहम इन दिनों फिल्म द डिप्लोमैट को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म की कहानी और खासकर इसमें जॉन के अभिनय ने दर्शकों को उनका मुरीद बना दिया है। हालांकि, यह बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल करती नहीं दिख रही।यह पहले दिन से ही टिकट खिड़की पर दर्शकों के लिए तरसती नजर आ रही है। आलम यह है कि फिल्म का कारोबार लाखों में सिमट गया है।आइए बताते हैं द डिप्लोमैट ने 11वें कितने लाख रुपये कमाए।बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, द डिप्लोमैट ने अपनी रिलीज के 11वें दिन यानी दूसरे सोमवार को 90 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 26.55 करोड़ रुपये हो गया है।फिल्म का अनुमानित बजट 20 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। धीमी रफ्तार के बावजूद इसने अपना बजट निकाल लिया है।इस फिल्म के निर्देशक शिवम नायर हैं। इसमें सादिया खतीब, कुमुद मिश्रा और शारिब हाशमी जैसे कलाकार भी हैं।द डिप्लोमैट की कहानी भारतीय डिप्लोमैट जेपी सिंह के जीवन से प्रेरित है, जिनका किरदार जॉन ने निभाया है।दरअसल, दिल्ली की रहने वाली उज्मा अहमद की दोस्ती ऑनलाइन पाकिस्तानी शख्स से होती है, जिसके बाद वो उससे मिलने पाकिस्तान चली जाती है।वहां वो शख्स उज्मा से जबरदस्ती शादी कर उसे कैद रखता है। तब जेपी सिंह से उसकी मुलाकात होती है, जो उसे पाकिस्तान से भारत वापस लाने के लिए अपनी जी-जान लगा देते हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment