
बॉक्स ऑफिस पर द भूतनी ने नहीं दिखाया कमाल, पहले दिन की कमाई जान लगेगा झटका
- 03-May-25 12:00 AM
- 0
- 0
संजय दत्त पिछली बार तेलुगू फिल्म डबल इस्मार्ट में नजर आए थे। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर उनकी यह फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हुई।अब संजू बाबा द भूतनी नाम की एक हॉरर कॉमेडी फिल्म लेकर दर्शकों के बीच हाजिर हो चुके हैं। यह फिल्म 1 मई को अजय देवगन की रेड 2 के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई।फिल्म को समीक्षकों के साथ-साथ दर्शकों की तरफ से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसकी शुरुआत बेहद खराब रही है।अब द भूतनी की कमाई के पहले दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं, जो बहुत निराशाजनक हैं। पहले दिन ही फिल्म का कारोबार लाखों में सिमट गया है।बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, द भूतनी ने पहले दिन केवल 65 लाख रुपये कमाए। हालांकि, यह केवल शुरुआती आंकड़े हैं और आधिकारिक आंकड़े सामने आने के बाद इनमें थोड़ा-बहुत बदलाव हो सकता है।गौरतलब है कि फिल्म का बजट 25 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।द भूतनी के निर्देशन सिद्धांत सचदेव हैं। इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में मौनी रॉय भी मुख्य भूमिका में हैं। पलक तिवारी और सनी सिंह ने भी इस फिल्म में अपनी अदाकारी का तड़का लगाया है।फिल्म में संजय की अदाकारी की तारीफ हो रही है, वहीं कॉमेडी पंच भी अच्छे हैं, लेकिन कहानी किसी को कुछ खास पसंद नहीं आई हैं।बॉक्स ऑफिस पर द भूतनी का सामना रेड 2, केसरी 2 और जाट से हो रहा है।
Related Articles
Comments
- No Comments...