
बॉक्स ऑफिस पर धड़क 2 ने तीसरे दिन 4.25 करोड़ रुपये कमाए? सामने आ गए आंकड़े
- 05-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
इन दिनों सिनेमाघरों में दर्शकों के मनोरंजन के लिए कई फिल्में लगी हुई हैं। इन्हीं में से एक है धड़क 2, जिसके हीरो सिद्धांत चतुर्वेदी हैं और इसमें उनकी जोड़ी तृप्ति डिमरी के साथ बनी है। दोनों की केमिस्ट्री और फिल्म की कहानी दर्शकों को पसंद आ रही है, लेकिन इसके बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर वैसा प्रदर्शन नहीं कर रही, जैसी उम्मीद की गई थी। अब धड़क 2 की कमाई के तीसरे दिन के आंकड़ा सामने आ गए हैं।बॉक्स ऑफिस का ब्योरा रखने वाली वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, धड़क 2 ने अपनी रिलीज के तीसरे दिन यानी रविवार को 4.25 करोड़ रुपये कमाए, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 11.50 करोड़ रुपये हो गया है। इस फिल्म ने 3.5 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर औसत शुरुआत की थी, वहीं दूसरे दिन इसने 3.75 करोड़ रुपये कमाए। इस फिल्म को बनाने में 60 करोड़ रुपये लगे हैं।धड़क 2 के निर्देशन की कमान शाजिया इकबाल ने संभाली है, वहीं करण जौहर इस फिल्म के निर्माता हैं। इस रोमांटिक ड्रामा में तृप्ति ने विधि और सिद्धांत ने नीलेश की भूमिका निभाई है। फिल्म में उनके इमोशनल और इंटेंस सीन दर्शकों को गहराई से छू रहे हैं। इस फिल्म में आशीष चौधरी, विपिन शर्मा, मंजिरी पुपला, दीक्षा जोशी, अशवंत लोधी, अमित जाट, प्रियांक तिवारी, मयंक खन्ना और आदित्य ठाकरे जैसे कलाकार भी नजर आ रहे हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...