बॉक्स ऑफिस पर धनुष की कुबेरा ने मचाया धमाल, पहले दिन खाते में आए 13 करोड़ रुपये

  • 22-Jun-25 12:00 AM

दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता धनुष की फिल्म कुबेरा आखिरकार लंबे इंतजार के बाद सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को समीक्षकों के साथ-साथ दर्शकों की तरफ से बढिय़ा प्रतिक्रिया मिली। इस फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक देते ही बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लिया है। ओपनिंग डे पर फिल्म ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। अब कुबेरा की कमाई के पहले दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं, जो बेहद शानदार हैं।बॉक्स ऑफिस का लेखा-जोखा रखने वाली वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक, कुबेरा ने पहले दिन 13 करोड़ रुपये कमाए। हालांकि, ये फिलहाल शुरुआती आंकड़े हैं, इसलिए आधिकारिक आंकड़े सामने आने के बाद उनमें मामूली बदलाव हो सकता है। कुबेरा का बजट 120 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। उम्मीद है कि वीकेंड पर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर और अच्छा प्रदर्शन करेगी। बॉक्स ऑफिस पर कुबेरा का सामना सितारे जमीन पर और हाउसफुल 5 से हो रहा है।शेखर कम्मुला के निर्देशन में बनी फिल्म कुबेरा में धनुष के अलावा नागार्जुन और रश्मिका मंदाना जैसे दिग्गज कलाकार भी नजर आ रहे हैं। जिम सर्भ और दलीप ताहिल भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। कुबेरा में धनुष एक भिखारी की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म में उनके काम को काफी सराहा जा रहा है। फिल्म का निर्माण सुनील नारंग, पुस्कुर राम मोहन राव और अजय कैकला ने मिलकर किया है। फिल्म में देवी श्री प्रसाद ने संगीत दिया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment