
बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद अब ओटीटी पर आ रही थलापति विजय की गोट, 3 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर होगा प्रीमियर!
- 02-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने के बाद थलापति विजय स्टार एक्शन फिल्म ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम अब ओटीटी पर स्ट्रीम होने जा रही है. गोट बीती 5 सितंबर को रिलीज हुई थी और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के खूब झंडे गाड़े थे. अब गोट लोगों के मोबाइल और टीवी पर पहुंच रही है. गोट अपनी रिलीज के एक महीने के अंदर ही ओटीटी पर आ रही है. विजय स्टारर और वेंकट प्रभु के निर्देशन में बनी फिल्म गोट कब और किसी प्लेटफॉर्म पर आ रही है.बता दें, विजय स्टारर फिल्म गोट आगामी 3 अक्टूबर को ओटीटी की दिग्गज प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आ रही है. फिल्म गोट ओटीटी पर तमिल, तेलुगू, मलयामल, कन्नड़ और हिंदी में उपलब्ध होगी. वहीं, फैंस को इस इंतजार में बैठे हैं कि क्या ओटीटी पर फिल्म का एक्सटेंड वर्जन देखने को मिलेगा या नहीं. वहीं, सामने आए पोस्टर से पता चलता है कि फिल्म थिएट्रीकल वर्जन ही ओटीटी पर स्ट्रीम होने जा रहा है.बता दें, गोट बॉक्स ऑफिस पर अपने शानदार 25 दिन पूरे कर चुकी है. फिल्म वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये कमा चुकी है. वहीं, घर तमिलनाडु में अभी भी थिएटर्स में दर्शकों की भीड़ जुट रही है. फिल्म गोट में विजय का डबल रोल दिख रहा है, जिसमें वह बाप-बेटे का रोल प्ले कर रहे हैं. विजय के अलावा फिल्म में प्रभुदेवा, प्रशांत, मोहन, स्नेहा, जयराम, लैला, अजमल अमीर और मीनाक्षी चौधरी समते कई स्टार्स अहम रोल में दिख रहे हैं.
Related Articles
Comments
- No Comments...