बॉक्स ऑफिस पर धीमी पड़ी रेड 2 की रफ्तार, 21वें दिन रहा ऐसा हाल

  • 23-May-25 12:00 AM

अजय देवगन, वाणी कपूर और रितेश देशमुख जैसे सितारों से सजी फिल्म रेड 2 को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 21 दिन पूरे हो गए हैं और यह दर्शकों के बीच मजबूती से टिकी है।1 मई को रिलीज हुई यह फिल्म इस साल की सुपरहिट फिल्मों की सूची में पहले ही अपना नाम दर्ज करवा चुकी है। हालांकि, तीसरे सप्ताह में इसकी कमाई की रफ्तार धीमी पड़ गई है।आइए जानें रेड 2 ने 21वें दिन कितने करोड़ रुपये कमाए।बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, रेड 2 ने अपनी रिलीज के 21वें दिन यानी तीसरे बुधवार को 1.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इस फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 155.10 करोड़ रुपये हो गया है।देश में ही नहीं, बल्कि विदेश में भी रेड 2 का खूब डंका बज रहा है। इस फिल्म ने दुनियाभर में 206.5 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है।बता दें कि फिल्म का बजट 48 करोड़ रुपये है।रेड 2 के निर्देशन राज कुमार गुप्ता तो निर्माता भूषण कुमार हैं। इस फिल्म में रजत कपूर, सौरभ शुक्ला, सुप्रिया पाठक और अमित सियाल जैसे कलाकार ने भी अपनी अदाकारी का तड़का लगाया है।रेड 2 साल 2018 में आई रेड का सीक्वल है, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई। यह फिल्म जियो हॉटस्टार पर उपलब्ध है।रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिनेमाघरों के बाद यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment