बॉक्स ऑफिस पर नाना पाटेकर की वनवास का हाल बेहाल, लाखों में ही सिमट गया पहले दिन का कारोबार

  • 22-Dec-24 12:00 AM

अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित और नाना पाटेकर, उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर स्टारर वनवासÓ का रिलीज से पहले काफी बज बना हुआ था. वहीं 20 दिसंबर को इस फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक दी. फिल्म की क्रिटिक्स ने काफी सराहना की है लेकिन ये मूवी दर्शकों को इम्प्रेस नहीं कप पाई और इसकी ओपनिंग काफी खराब रही है. चलिए यहां जानते हैं वनवासÓ ने रिलीज के पहले दिन कितना कलेक्शन किया है?वनवासÓ को रिलीज के पहले दिन मुफासा: द लायन किंगÓ के साथ क्लैश करना पड़ा है. वहीं अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2Ó अभी भी ज्यादा स्क्रीनों के साथ बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है ऐसे में नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा की वनवासÓ रिलीज के पहले ही दिन दर्शकों के लिए तरसती हुई नजर आईं. इसी के साथ इस फिल्म की शुरुआत काफी निराशाजनक हुई है. वहीं अब वनवासÓ की रिलीज के पहले दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं.सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक वनवासÓ ने रिलीज के पहले दिन महज 0.60 लाख की कमाई की है. हालांकि ये शुरुआती आंकड़े हैं ऑफिशियल नंबर्स आने के बाद इनमें थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है.वनवासÓ की ओपनिंग काफी ठंडी रही है और ये रिलीज के पहले दिन एक करोड़ की भी कमाई नहीं कर पाई है. फिल्म ने बमुश्किल चंद लाखों में कलेक्शन किया है. फिल्म का पहले ही दिन ये हाल है तो इसका आगे का भविष्य भी अधर में ही नजर आ रहा है. वैसे भी पुष्पा 2Ó के आगे वनवासÓ का टिकना नामुमकिन है. हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में फैमिली ड्रामा को दर्शक मिल पाते हैं या नहीं. वैसे ये आसान काम नहीं होगा क्योंकि क्रिसमस के दिन वरुण धवन की बेबी जॉन के आने से कंप्टीशन और ज्यादा बढ़ जाएगा. वनवासÓ नाना पाटेकर, उत्कर्ष शर्मा, सिमरन कौर ने लीड रोल प्ले किया है. वहीं सपोर्टिंग कलाकारों में खुशबू सुंदर, सिमरत कौर, राजपाल यादव अश्विनी कलसेकर, परितोष त्रिपाठी, मनीष वाधवा और राजेश शर्मा शामिल हैं. इस फिल्म को अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया है और इसे सुमन शर्मा ने प्रोड्यूस किया है.




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment